विवाद खत्म करने के लिए जल्द ही बीसीसीआई से बात करेगी वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड
जमैका : वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष डेव कैमरन ने बीसीसीआई से अगले दो महीने में द्विपक्षीय बातचीत या तीसरे पक्ष की मध्यस्थता से विवाद का हल निकालने के लिये कहा है जो कैरेबियाई टीम के पिछले साल भारत दौरा बीच में छोडने की वजह से पैदा हुआ था. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से […]
जमैका : वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष डेव कैमरन ने बीसीसीआई से अगले दो महीने में द्विपक्षीय बातचीत या तीसरे पक्ष की मध्यस्थता से विवाद का हल निकालने के लिये कहा है जो कैरेबियाई टीम के पिछले साल भारत दौरा बीच में छोडने की वजह से पैदा हुआ था. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से इस मामले में दखल की मांग करते हुए बीसीसीआई से क्षतिपूर्ति के लिये उसे भारतीय अदालतों में नहीं घसीटने की गुजारिश की है.
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार कैमरन ने बीसीसीआई सचिव संजय पटेल को कल ईमेल के जरिये प्रस्ताव भेजा है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा वेस्टइंडीज बोर्ड को दिया गया एक सप्ताह का अल्टीमेटम कल खत्म हो गया. कैमरन ने कहा, ‘हम वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई की जल्दी से जल्दी यानी 60 दिन के भीतर बैठक का प्रस्ताव रखते हैं. हमारा मानना है कि बातचीत के जरिये इस मसले का हल निकाला जाना चाहिये ताकि सभी पक्षों के हितों की रक्षा हो सके.’
उन्होंने कहा, ‘हम फिर यही कहेंगे कि यह मसला भारतीय अदालतों के अधिकार क्षेत्र से बाहर है और इस मसले का हल पंचाट के जरिये निकाला जाना चाहिये.’ उन्होंने पटेल के इस जवाब पर भी हैरानी जतायी कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की ओर से उन्हें इस मसले पर कोई जवाब नहीं मिला है. उन्होंने कहा, ‘हम हैरान हैं कि आपके पत्र में सात नवंबर 2014 के हमारे पत्र का कोई जिक्र नहीं है. इसके अलावा हमने इस मामले पर औपचारिक लिखित प्रस्ताव भी भेजा था.’
पटेल ने कहा कि बीसीसीआई का रवैया नरम रहा है और उसने कैरेबियाई बोर्ड को 40 दिन की मोहलत भी दी थी. कैमरन ने कहा कि कैरेबियाई बोर्ड बीसीसीआई से बातचीत के जरिये मसले का हल निकालना चाहता है. उन्होंने कहा, ‘हमारी स्थिति वही है जो हमने सात नवंबर 2014 के पत्र में लिखी थी. हम चाहते हैं कि द्विपक्षीय या बहुपक्षीय बातचीत के जरिये मसला हल हो या कोई तीसरा पक्ष मध्यक्षता करे.’
