रणजी ट्रॉफी : राजस्थान की दिल्‍ली पर धमाकेदार जीत, बोनस अंक मिला

नयी दिल्ली : उन्मुक्त चंद के शतक और युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से दिल्ली ने राजस्थान को रणजी ट्रॉफी ग्रुप लीग मैच में एक पारी और सात रन से हराकर बोनस अंक हासिल कर लिया.... राजस्थान की टीम पहली पारी में 239 रन से पिछडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 7:32 PM

नयी दिल्ली : उन्मुक्त चंद के शतक और युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से दिल्ली ने राजस्थान को रणजी ट्रॉफी ग्रुप लीग मैच में एक पारी और सात रन से हराकर बोनस अंक हासिल कर लिया.

राजस्थान की टीम पहली पारी में 239 रन से पिछडी थी. उसके सलामी बल्लेबाज सिद्धार्थ सराफ ने 88 रन बनाये लेकिन पूरी टीम 232 रन पर आउट हो गई. इससे पहले मैन आफ द मैच उन्मुक्त के 146 रन की मदद से दिल्ली ने अपनी पारी छह विकेट पर 380 रन पर घोषित की. राजस्थान ने पहली पारी में 141 रन बनाये थे.

कोहरे के कारण बाधित मैच में राजस्थान ने दो विकेट पर 78 रन से आगे खेलना शुरु किया लेकिन सैनी ने शुरुआती विकेट जल्दी लेकर दिल्ली की राह आसान कर दी. उसने चार विकेट चटकाये. कल के नाबाद बल्लेबाज अशोक मेनारिया 19 रन बनाकर पगबाधा आउट हो गए जबकि राजेश बिश्नोई ने विकेट के पीछे कैच थमाया. सराफ और अरिजीत गुप्ता ने पांचवें विकेट के लिये 79 रन जोडे. सराफ ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में चौथा अर्धशतक लंच के बाद पूरा किया. इसके बाद गौतम गंभीर ने स्पिनरों को गेंद सौंपी. ऑफ स्पिनर शिवम शर्मा ने तीन और बायें हाथ के स्पिनर वरुण सूद ने दो विकेट लिये.