मुंबई को हराने वाली जम्मू कश्मीर टीम के सदस्यों से मिले तेंदुलकर

मुंबई : रणजी ट्रॉफी मुकाबले में 40 बार के चैंपियन को हराकर बड़ा उलटफेर करने वाली जम्‍मू-कश्‍मीर टीम से आज सचिन तैंदुलकर ने मुलाकात की है. पहले ही रणजी मैच में हारी मुंबई के खिलाडियों से मिलने के बाद आज चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने जम्मू कश्मीर के क्रिकेटरों से वानखेडे स्टेडियम पर मुलाकात की.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 7:29 PM

मुंबई : रणजी ट्रॉफी मुकाबले में 40 बार के चैंपियन को हराकर बड़ा उलटफेर करने वाली जम्‍मू-कश्‍मीर टीम से आज सचिन तैंदुलकर ने मुलाकात की है. पहले ही रणजी मैच में हारी मुंबई के खिलाडियों से मिलने के बाद आज चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने जम्मू कश्मीर के क्रिकेटरों से वानखेडे स्टेडियम पर मुलाकात की.

जम्मू कश्मीर टीम की मीडिया मैनेजर शाहना फातिमा ने बताया कि तेंदुलकर ने खिलाडियों के साथ एक घंटा बिताया. उन्होंने खिलाडियों को स्टेडियम में मिलने के लिये कहा था.

शाहना ने कहा , उन्होंने टीम को मुंबई पर चार विकेट से मिली जीत के लिये बधाई दी और कहा कि वे आगे भी आत्ममुग्ध हुए बिना अच्छा प्रदर्शन करते रहें. टीम बाद में चेन्नई के लिये रवाना हो गई जहां उसे तमिलनाडु के खिलाफ दूसरा मैच खेलना है.तेंदुलकर ने कल मुंबई टीम के खिलाडियों से मुलाकात की थी लेकिन जीत का जश्न मना रहे जम्मू कश्मीर के खिलाडियों से नहीं मिले थे.