ऑस्‍ट्रेलिया पर्यटन ने कमेंटेटर हर्ष भोगले को विश्व कप 2015 का ब्रांड दूत बनाया

मेलबर्न : आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 के लिये भारतीय पर्यटकों को आकर्षित करने के मकसद से ऑस्ट्रेलिया पर्यटन ने कमेंटेटर हर्ष भोगले को अपना ब्रांड दूत बनाया है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया पर्यटन 44 दिवसीय टूर्नामेंट के प्रचार के लिये एयर इंडिया समेत कई एयरलाइन के साथ करार करेगा. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 8, 2014 5:24 PM

मेलबर्न : आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 के लिये भारतीय पर्यटकों को आकर्षित करने के मकसद से ऑस्ट्रेलिया पर्यटन ने कमेंटेटर हर्ष भोगले को अपना ब्रांड दूत बनाया है.

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया पर्यटन 44 दिवसीय टूर्नामेंट के प्रचार के लिये एयर इंडिया समेत कई एयरलाइन के साथ करार करेगा. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 के मान्यता प्राप्त ट्रेवल एजेंटों से मिले फीडबैक के अनुसार करीब 6000 भारतीय इस दौरान ऑस्ट्रेलिया जायेंगे. ऑस्ट्रेलिया पर्यटन के क्षेत्रीय प्रबंधक (भारत) निशांत काशीकर ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा , ऑस्ट्रेलिया पर्यटन सिंगापुर एयरलाइंस, मलेशिया एयरलाइंस और एयर इंडिया के साथ जनवरी से मार्च 2015 तक के लिये करार करेगा. काशीकर ने कहा कि भारतीय पर्यटक द्वारा ऑस्ट्रेलिया में होने वाला औसत खर्च 4350 ऑस्ट्रेलियाई डालर है जिसमें विश्व कप के दौरान बढोतरी की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version