मुद्गल समिति की रिपोर्ट पर सचिन ने चुप्पी साधी

नयी दिल्‍ली : महान क्रिकेटर और भारत रत्‍न सचिन तेंदुलकर ने एक बार फिर से आइपीएल स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. आज शीतकालिन सत्र में भाग लेने आये राज्‍यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर से जब संवाददाताओं ने मुद्गल समिति की रिपोर्ट पर सवाल किया तो उन्‍होंने इसका जवाब देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 3:24 PM

नयी दिल्‍ली : महान क्रिकेटर और भारत रत्‍न सचिन तेंदुलकर ने एक बार फिर से आइपीएल स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. आज शीतकालिन सत्र में भाग लेने आये राज्‍यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर से जब संवाददाताओं ने मुद्गल समिति की रिपोर्ट पर सवाल किया तो उन्‍होंने इसका जवाब देने से साफ इनकार कर दिया.

सचिन ने कहा,उच्चतम न्यायालय इस मामले की सुनवाई कर रहा है और फिलहाल इस पर कोई भी प्रतिक्रिया देना समझदारी नहीं होगी. इसका सम्मान किया जाना चाहिए. गौरतलब हो कि सचिन तेंदुलकर ने अपनी किताब ‘प्‍लेइंग इट माइ वे’ में भी फिक्सिंग मामले पर कुछ भी नहीं लिखा है. सचिन इस बारे में कहा कि उन्‍हें इस बारे में ज्‍यादा कुछ भी नहीं मालूम था इसलिए इसकी चर्चा नहीं की गयी.

सुप्रीम कोर्ट में आज स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में सुनवाई चल रही है. आज बीसीसीआइ के पूर्व अध्‍यक्ष श्रीनिवासन और मुरुनाथ मयप्‍पन के भविष्‍य का फैसला हो सकता है. हांलाकि बीसीसीआइ श्रीनिवासन के समर्थन में है और उन्‍हें हर संभव बचाने की तैयारी कर ली है.