जानें कौन है कुलदीप यादव !

19 वर्षीय खिलाड़ी कुलदीप यादव जल्‍द ही भारतीय टीम में अपना भाग्‍य आजमाने वाले है. 8 अक्‍तूबर से शुरू होने जा रही इंडिया-वेस्‍टइंडीज सीरिज में उन्‍हें भी मौका दिया गया है. उत्‍तरप्रदेश के रहने वाले कुलदीप यादव धीमी गति के लेफ्ट आर्म स्पिनर है. इनका जन्‍म 14 दिसम्‍बर 1994 को हुआ था. इससे पहले कुलदीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2014 5:22 PM

19 वर्षीय खिलाड़ी कुलदीप यादव जल्‍द ही भारतीय टीम में अपना भाग्‍य आजमाने वाले है. 8 अक्‍तूबर से शुरू होने जा रही इंडिया-वेस्‍टइंडीज सीरिज में उन्‍हें भी मौका दिया गया है. उत्‍तरप्रदेश के रहने वाले कुलदीप यादव धीमी गति के लेफ्ट आर्म स्पिनर है. इनका जन्‍म 14 दिसम्‍बर 1994 को हुआ था. इससे पहले कुलदीप इंडिया के अंडर-19 क्रिकेट टीम में खेलते थे. 2014 के आइसीसी अंडर-19 क्रिकेट टीम के वर्ल्‍ड कप में भी टीम का हिस्‍सा रह चुके है.

उत्‍तर प्रदेश के घरेलू क्रिकेट खेलने वाले कुलदीप की किस्‍मत ने रंग लाना तब शुरू किया जब उन्‍हें मुंबई इंडियन्‍स के तरफ से 2012 में खेलने का मौका मिला. फिलहाल वो कोलकाता नाइट राइडर के लिए खेलते है. 2014 में कोलकाता नाइट राइडर ट‍ीम ने उन्‍हें अपनी टीम के लिए साइन कर लिया है.

कुलदीप के कैरियर के आँकड़े

प्रतियोगिता ट्वेंटी 20

मैच 1

रन

बल्लेबाजी औसत –

100s/50s – / –

शीर्ष स्कोर

बॉल फेंकें 24

विकेट 2

गेंदबाजी औसत 14.50

पारी में 5 विकेट 0

पारी में 10 विकेट

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 2/29

कैच/स्टम्पिंग 0