बोल्ट और फर्ग्युसन चोट के कारण भारत के खिलाफ टी20 शृंखला से बाहर

वेलिंगटन : भारत के खिलाफ आगामी टी20 शृंखला में ट्रेंट बोल्ट और लोकी फर्ग्युसन चोट के कारण नहीं खेल सकेंगे जिसकी वजह से न्यूजीलैंड ने करीब ढाई साल बाद मध्यम तेज गेंदबाज हामिश बेनेट की टीम में वापसी कराई है. 32 बरस के तेज गेंदबाज बेनेट ने 2011 विश्व कप खेला था. उन्होंने 16 वनडे […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 16, 2020 3:55 PM

वेलिंगटन : भारत के खिलाफ आगामी टी20 शृंखला में ट्रेंट बोल्ट और लोकी फर्ग्युसन चोट के कारण नहीं खेल सकेंगे जिसकी वजह से न्यूजीलैंड ने करीब ढाई साल बाद मध्यम तेज गेंदबाज हामिश बेनेट की टीम में वापसी कराई है.

32 बरस के तेज गेंदबाज बेनेट ने 2011 विश्व कप खेला था. उन्होंने 16 वनडे में 27 विकेट चटकाये हैं, लेकिन 2011 विश्व कप के बाद चार ही मैच खेल सके. बेनेट ने कभी टी20 क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन पिछले कुछ सत्रों में घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है.

न्यूजीलैंड के चयनकर्ता गेविन लारसन ने कहा, पिछले कुछ सत्र में वह शानदार प्रदर्शन कर रहा है. उसके पास रफ्तार, उछाल और वैरिएशन है लिहाजा वह काफी उपयोगी साबित होगा.

न्यूजीलैंड के तेज आक्रमण पर चोटों का असर पड़ा है. मैट हेनरी, डग ब्रासवेल और एडम मिल्ने भी चोट के कारण बाहर हैं. भारतीय टीम 24 जनवरी से शुरू हो रहे दौरे पर पांच टी20 मैच, तीन वनडे और दो टेस्ट खेलेगी.

न्यूजीलैंड टी20 टीम : केन विलियमसन (कप्तान) , हामिश बेनेट, टाम ब्रूस, कोलिन डे ग्रांडहोमे, मार्टिन गुप्टिल, स्काट के, डेरिल मिशेल, कोलिन मुनरो, रोस टेलर, ब्लेयर टिकनेर, मिशेल सेंटनेर, टिम सीफर्ट, ईश सोढी, टिम साउदी.

Next Article

Exit mobile version