Women’s Word T20 विश्व कप के लिए बंगाल की रिचा घोष भारतीय टीम में

मुंबई : भारत ने 21 फरवरी से शुरू होने वाले आइसीसी महिला टी-20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम में बंगाल की बल्लेबाज रिचा घोष एकमात्र नया चेहरा हैं. टीम में और किसी नये चेहरे को शामिल नहीं किया गया है. हरियाणा की 15 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 12, 2020 1:57 PM

मुंबई : भारत ने 21 फरवरी से शुरू होने वाले आइसीसी महिला टी-20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम में बंगाल की बल्लेबाज रिचा घोष एकमात्र नया चेहरा हैं. टीम में और किसी नये चेहरे को शामिल नहीं किया गया है.

हरियाणा की 15 साल की शेफाली वर्मा भी अपने पहले सत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ अच्छे प्रदर्शन के बाद पहली वैश्विक प्रतियोगिता में भाग लेंगी. रिचा को हाल ही में महिला चैलेंजर ट्राफी में उनके अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला, जिन्होंने 26 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 36 रन बनाये थे.

चयनकर्ताओं ने T20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया में होने वाली त्रिकोणीय शृंखला के लिए भी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें नुजहत परवीन को 16वें सदस्य के रूप में शामिल किया गया. यह टूर्नामेंट 31 जनवरी से शुरू हो रहा है. तीसरी टीम इंग्लैंड है. विश्व टी 20 टीम इस प्रकार है :

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, रिचा घोष, तानिया भाटिया, पूनम यादव, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर और अरूधंति रेड्डी.

त्रिकोणीय शृंखला के लिए 16 सदस्यीय टीम के सदस्य इस प्रकार हैं :

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, रिचा घोष, तानिया भाटिया, पूनम यादव, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, नुजहत परवीन.

Next Article

Exit mobile version