सचिन ने साझा किया नक्सल प्रभावित इलाके के दिव्यांग बच्चे का ‘प्रेरक वीडियो”

दंतेवाड़ा : अगर इरादे पक्के हो तो कोई चुनौती बड़ी नहीं होती और इसकी बानगी छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के एक दिव्यांग बच्चे के ‘प्रेरक क्रिकेट वीडियो’ में मिली जिसे इस खेल के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने खुद साझा किया है. तेंदुलकर ने ट्विटर पर यह वीडियो डाला है. इसमें […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 2, 2020 10:38 PM

दंतेवाड़ा : अगर इरादे पक्के हो तो कोई चुनौती बड़ी नहीं होती और इसकी बानगी छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के एक दिव्यांग बच्चे के ‘प्रेरक क्रिकेट वीडियो’ में मिली जिसे इस खेल के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने खुद साझा किया है. तेंदुलकर ने ट्विटर पर यह वीडियो डाला है.

इसमें 12 साल का मड्डा राम कवासी गेंद को पीटकर रन लेने के लिए अपने दाहिने हाथ से धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है. उसने बायें हाथ से बल्ला पकड़ रखा है. तेंदुलकर ने लिखा, ‘अपना नया साल इस बच्चे मड्डा राम के प्रेरक वीडियो के साथ शुरू करें जो अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा है. मेरा दिल इससे खुश हो गया और उम्मीद है कि आपका भी हुआ होगा.’

पोलियो से जूझ रहा यह बच्चा सरकारी स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ता है. पिछले महीने कुछ स्थानीय लोगों ने यह वीडियो बनाया जिसे दंतेवाड़ा के एक एनजीओ के बाद फेसबुक और वाट्सअप पर काफी लोगों ने साझा किया. जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को गांव जाकर बच्चे को क्रिकेट किट और ट्रायसाइकिल दी.

दंतेवाड़ा के जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा ने बताया, ‘जब हमने मड्डा को बताया कि क्रिकेट के भगवान ने उसका वीडियो साझा किया है तो वह बहुत खुश हुआ. यह नक्सल प्रभावित इलाके के बच्चों और हम सभी के लिए काफी प्रेरक है.’

Next Article

Exit mobile version