…और गुस्से पर काबू नहीं कर सके पूर्व क्रिकेटर प्रवीण, बाइक पर बैठे बच्चे को उठाकर फेंक दिया

मेरठ : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी प्रवीण कुमार पर टीपीनगर थाना क्षेत्र के मुल्ताननगर में एक फैक्ट्री मालिक के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. स्कूल बस से बच्चों को उतारने के दौरान कार निकालने के विवाद में यह घटना हुई. यह भी आरोप है कि प्रवीण कुमार ने बाइक पर बैठे […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 15, 2019 2:36 PM

मेरठ : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी प्रवीण कुमार पर टीपीनगर थाना क्षेत्र के मुल्ताननगर में एक फैक्ट्री मालिक के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. स्कूल बस से बच्चों को उतारने के दौरान कार निकालने के विवाद में यह घटना हुई. यह भी आरोप है कि प्रवीण कुमार ने बाइक पर बैठे बच्चे को उठाकर फेंक दिया.

प्रवीण के खिलाफ टीपीनगर थाने में तहरीर दी गयी है. हालांकि अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. टीपीनगर के थाना प्रभारी दिनेश चंद्र ने रविवार को बताया कि मुल्ताननगर में रहने वाले दीपक शर्मा ने प्रवीण पर आरोप लगाए हैं. दीपक की मूर्तियां बनाने की फैक्ट्री है.

थाना प्रभारी ने बताया कि दीपक के अनुसार उनका बेटा यशवर्द्धन (छह साल) एमपीएस वेदव्यासपुरी में पहली कक्षा में पढ़ता है. शनिवार दोपहर वह मुल्ताननगर में स्कूल बस से यशवर्द्धन को उतार रहे थे. इस दौरान प्रवीण कार लेकर उस तरफ से जा रहे थे. स्कूल बस से बच्चों को उतारने के दौरान रास्ता मामूली रूप से बाधित था. इसे लेकर प्रवीण और दीपक के बीच कहासुनी हो गयी.

दीपक का आरोप है कि प्रवीण ने उनके साथ मारपीट की. बाइक पर बैठे उनके बेटे यशवर्द्धन को नीचे फेंक दिया. सूचना मिलने पर दीपक के पिता जितेंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे. उनके साथ भी अभद्रता और हाथापाई की गयी. आसपास के लोगों के बीच-बचाव कराने पर मामला शांत हुआ. पीड़ित परिवार ने टीपीनगर थाने पहुंचकर प्रवीण के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी. थाना प्रभारी के अनुसार प्रवीण के खिलाफ मारपीट की शिकायत आयी है. घटना की जांच की जा रही है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इस संबंध में प्रवीण से बातचीत का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.

Next Article

Exit mobile version