युवराज ने ”विराट पारी” को बताया लाजवाब, टीम इंडिया की फील्डिंग को खराब

नयी दिल्ली : पूर्व हरफनमौला युवराज सिंह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 क्रिकेट मैच में भारत की फील्डिंग की आलोचना की है. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 207 रन बनाये. जवाब में भारत ने आठ गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की फील्डिंग हालांकि काफी लचर रही. वाशिंगटन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 7, 2019 3:35 PM

नयी दिल्ली : पूर्व हरफनमौला युवराज सिंह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 क्रिकेट मैच में भारत की फील्डिंग की आलोचना की है. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 207 रन बनाये. जवाब में भारत ने आठ गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की फील्डिंग हालांकि काफी लचर रही.

वाशिंगटन सुंदर और रोहित शर्मा ने कैच टपकाये. युवराज ने ट्वीट किया, भारत की फील्डिंग काफी खराब रही. युवा खिलाड़ी गेंद तक देर से पहुंच रहे थे. इतना ज्यादा क्रिकेट ??

भारत ने हालांकि विराट कोहली और केएल राहुल की शानदार पारियों के दम पर जीत हासिल की. आर अश्विन ने कोहली की पारी के बारे में लिखा, जिस तरह से विराट ने खेला, वह लाजवाब था.

Next Article

Exit mobile version