100 गेंद का प्रारूप भी T – 20 जैसी क्रांति ला सकता है : युवराज सिंह

अबुधाबी : पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह को लगता है कि इंग्लैंड का 100 गेंद क्रिकेट का नया प्रारूप टी-20 प्रारूप की तरह ही क्रांति ला सकता है. टी- 20 की सफलता से कई अन्य तरह के प्रारूप शुरू हुए जिसमें टी-10 भी शामिल है. दो बार के विश्व कप विजेता से जब इस बाबत […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 16, 2019 7:42 PM

अबुधाबी : पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह को लगता है कि इंग्लैंड का 100 गेंद क्रिकेट का नया प्रारूप टी-20 प्रारूप की तरह ही क्रांति ला सकता है. टी- 20 की सफलता से कई अन्य तरह के प्रारूप शुरू हुए जिसमें टी-10 भी शामिल है.

दो बार के विश्व कप विजेता से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘द हंड्रेड’ काफी रोमांचक संभावना दिखती है. युवराज ने कहा, 100 गेंद का नया प्रारूप रोमांचक हो सकता है. यह टी20 की तरह की क्रांति हो सकती है.

‘द हंड्रेड’ 2020 में शुरू हो रहा है और इंग्लैंड में पारंपरिक काउंटी क्रिकेट से हटकर इस नये टूर्नामेंट को शुरू किया जायेगा. इसमें टीमें 100 गेंद तक बल्लेबाजी करेंगी जिसमें 10 गेंद के बाद छोर बदले जायेंगे जबकि प्रत्येक गेंदबाज लगातार पांच या 10 गेंद फेंक सकता है.

Next Article

Exit mobile version