इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में ऐतिहासिक टेस्ट खेलने को तैयार आयरलैंड

लंदन : आईसीसी का पूर्ण सदस्य बनने के बाद आयरलैंड क्रिकेट के लिए एक और बड़ी बात यह है कि टीम क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लार्ड्स मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से अपना दूसरा टेस्ट मैच खेलेगा. आयरलैंड की क्रिकट टीम ने पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ डबलिन में टेस्ट पदार्पण किया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 23, 2019 4:11 PM

लंदन : आईसीसी का पूर्ण सदस्य बनने के बाद आयरलैंड क्रिकेट के लिए एक और बड़ी बात यह है कि टीम क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लार्ड्स मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से अपना दूसरा टेस्ट मैच खेलेगा.

आयरलैंड की क्रिकट टीम ने पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ डबलिन में टेस्ट पदार्पण किया था. टीम ने पाकिस्तान को टक्कर भी दी, लेकिन पांचवें दिन उसे हार का सामना करना पड़ा.आयरलैंड की टीम ने हालांकि एकदिवसीय विश्व कप में पाकिस्तान (2007) और इंग्लैंड (2011) को हरा कर उलटफेर किया है, लेकिन टेस्ट दर्जा मिलना उनके के लिए सपने के सच होने जैसा है. एकदिवसीय विश्व कप इस साल 10 टीमों के प्रारुप में खेला गया जहां आयरलैंड टीम अपनी जगह पक्की नहीं कर सकी थी.

आयरलैंड में बढ़ते राष्ट्रवाद और गेलिक एथलेटिक्स संघ (स्थानीय खेलों को बढ़ावा देने वाला) के अस्तित्व में आने के बाद क्रिकेट को ‘विदेशी’ खेल करार दिया गया. टीम के कई मौजूदा खिलाड़ी इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते है जिसमें से मिडिलसेक्स का प्रतिनिधित्व करने वाले दिग्गज टिम मुर्ताघ ने हाल ही में प्रथमश्रेणी क्रिकेट में अपना 800वां विकेट लिया.

तेज गेंदबाज ब्योड रैंकिन ने टेस्ट में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एशेज 2013-14 में एशेज शृंखला में एक टेस्ट खेलने वाले रैंकिन ने कहा, यह सपने के सच होने जैसा है. मैंने कभी सोचा नहीं था कि मेरे करियर के दौरान यह संभव होगा.

उन्होंने कहा, लार्ड्स में टेस्ट मैच से बड़ा शायद ही कुछ हो. इयोन मोर्गन की कप्तानी ने इंग्लैंड विश्व चैम्पियन बना लेकिन आयरलैंड का यह खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलता जहां टीम का नेतृत्व जो रूट करते है. इंग्लैंड टेस्ट में अपने नये गेंद के नियमित गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड और जेम्स एंडरसन मैदान में उतर सकता है. इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले एंडरसन हालंकि पैर की चोट से जूझ रहे है.

टीम में समरसेट के लुई ग्रेगोरी और वारविकशर के ओली स्टोन को भी मौका मिल सकता है. बल्लेबाजी में इंग्लैंड विश्व कप विजेता सलामी बल्लेबाज जेसन राय टेस्ट पदार्पण कर सकते है. यह मुकाबला हालांकि पांच दिनों के बजाय चार दिन का होगा. इस मैच के जरिये अधिकारी ‘दर्शकों के अनुकूल’ खेलने के समय के साथ प्रयोग करना चाहते है.

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने कहा, एशेज से पहले हमारे लिये यह एकमात्र टेस्ट है, हम उम्मीद करते हैं कि इस मौके का फायदा उठा पायेंगे. उन्होंने कहा, हमारे लिये यह रन बनाने का मौका होगा, इससे आप अपनी योजना को मैदान में उतार सकते है.

हाल ही में जिम्बाब्वे को एक दिवसीय शृंखला में हराने वाली आयरलैंड की टीम अगर कोई उलटफेर कर पायी तो यह निश्चित रूप से बड़ी बात होगी. आयरलैंड के विकेटकीपर गैरी विल्सन ने कहा, मुझे नहीं लगता कि मेरी पीढ़ी में हम में से किसी ने भी लॉर्ड्स में टेस्ट मैच खेलने की उम्मीद की थी.

Next Article

Exit mobile version