वेस्‍टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल चाहर बंधुओं को सीएम योगी ने दी बधाई

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वेस्टइंडीज दौरे के लिये भारतीय क्रिकेट टीम में चुने गये दीपक चाहर और राहुल चाहर को सोमवार को बधाई दी.... ये दोनों खिलाड़ी मूल रूप से आगरा के रहने वाले हैं. मुख्यमंत्री ने यहां जारी बधाई संदेश में कहा कि इन दोनों भाइयों ने उत्तर प्रदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2019 7:07 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वेस्टइंडीज दौरे के लिये भारतीय क्रिकेट टीम में चुने गये दीपक चाहर और राहुल चाहर को सोमवार को बधाई दी.

ये दोनों खिलाड़ी मूल रूप से आगरा के रहने वाले हैं. मुख्यमंत्री ने यहां जारी बधाई संदेश में कहा कि इन दोनों भाइयों ने उत्तर प्रदेश का सम्मान और गौरव बढ़ाया है. उन्होंने विश्वास जताया है कि इन खिलाड़ियों की सफलता प्रदेश के अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायी साबित होगी.

तेज गेंदबाज दीपक चाहर और लेग स्पिनर राहुल चाहर को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम में चुना गया है. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद के रहने वाले ये दोनों खिलाड़ी घरेलू प्रतियोगिताओं में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हैं.