”गब्‍बर” ने युवी के #BottleCapChallenge! को पूरा किया, बल्‍ले से ऐसे उड़ाया Bottle Cap

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन ने हाल ही में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लेने वाले पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के एक चैलेंज को स्‍वीकार ही नहीं, बल्कि उसे पूरा भी कर दिखाया है.... दरअसल युवराज सिंह ने शिखर धवन को #BottleCapChallenge किया था. युवी ने धवन के साथ-साथ बायें हाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2019 7:23 PM

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन ने हाल ही में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लेने वाले पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के एक चैलेंज को स्‍वीकार ही नहीं, बल्कि उसे पूरा भी कर दिखाया है.

दरअसल युवराज सिंह ने शिखर धवन को #BottleCapChallenge किया था. युवी ने धवन के साथ-साथ बायें हाथ के सबसे खतरनाक बल्‍लेबाज क्रिस गेल और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को भी चैलेंज किया था.

युवी ने अपना एक वीडियो पोस्‍ट किया था, जिसमें वो अपने बल्‍ले से बॉल को हीट कर एक बोटल के कैप को बॉल से उड़ाया था, न केवल उन्‍होंने कैप को उड़ाया, बल्कि पूरे बोटल को ही गिरा दिया.

युवी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए धवन को भी ऐसा करने की चुनौती दी थी. धवन ने युवी के इस चैलेंज को स्‍वीकार किया और शानदार तरीके से बोटल पर निशाना साधा और कैप को बॉल से हीट कर उड़ाया.

धवन ने ऐसा करते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया और युवी को लिखा, युवी पाजी, ये रहा मेरा #BottleCapChallenge. चोटिल होने के बाद पहली बार मैंने बल्‍ला थामा. वापसी कर मुझे अच्‍छा लग रहा है.

दरअसल #BottleCapChallenge इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लोग एक-दूसरे को टैग कर बोटल के कैप को उड़ाने की चुनौती दे रहे हैं.