World Cup Final: नियमों को न्यूजीलैंड फैंस ने बताया ‘क्रूर”, कहा- ऐसा करना चाहिए था जिससे…

वेलिंगटन : विश्व कप नहीं जीत पाने से उनके दिल भले ही टूट गये हों लेकिन न्यूजीलैंड के क्रिकेटप्रेमियों को टीम के प्रदर्शन पर फख्र है हालांकि क्रिकेट के अटपटे नियमों पर उन्होंने नाराजगी भी जतायी है. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच लाडर्स पर खेले गये फाइनल में निर्धारित ओवरों और सुपर ओवर के बाद […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 15, 2019 12:47 PM

वेलिंगटन : विश्व कप नहीं जीत पाने से उनके दिल भले ही टूट गये हों लेकिन न्यूजीलैंड के क्रिकेटप्रेमियों को टीम के प्रदर्शन पर फख्र है हालांकि क्रिकेट के अटपटे नियमों पर उन्होंने नाराजगी भी जतायी है. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच लाडर्स पर खेले गये फाइनल में निर्धारित ओवरों और सुपर ओवर के बाद भी टीमें बराबरी पर थी. इसके बाद चौकों छक्कों की संख्या के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया.

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैकिंडा अर्डर्न ने प्रशंसकों से सकारात्मक पहलुओं पर जोर देने को कहा. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा ,‘‘ यह शानदार मैच था. मुझे लगता है कि एक राष्ट्र के रूप में हम सभी उस सुपर ओवर में एक साल और परिपक्व हो गये.’ उन्होंने लिखा ,‘‘ इंग्लैंड को बधाई…हमें न्यूजीलैंड टीम पर भी गर्व है.’

खेलमंत्री ग्रांट राबर्टसन ने नियमों की आलोचना करते हुए कहा ,‘‘ समझ नहीं आता कि यह तरीका सही था या नहीं. ‘

पूर्व खिलाड़ी स्काट स्टायरिस ने कहा ,‘‘ न्यूजीलैंड को इस टीम पर गर्व है लेकिन यह नियम हास्यास्पद है.’ पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने इस नतीजे को ‘क्रूर’ करार दिया. न्यूजीलैंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी गेरार्ड स्टोक्स ने कहा ,‘‘ यह शर्मनाक है. दोनों को संयुक्त विजेता घोषित कर देते.’

स्टफ डाट काम डाट न्यूजीलैंड ने लिखा ,‘‘ इंग्लैंड विश्व कप फाइनल नहीं जीता और न्यूजीलैंड नहीं हारा. लेकिन एक विजेता तो होना ही था और अजीब तरीके से यह फैसला हुआ.’

Next Article

Exit mobile version