World Cup 2019 : ICC ने कहा- भ्रष्टाचार के संदेह के घेरे में कोई मौजूदा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नहीं

लंदन : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की भ्रष्टाचार रोधी इकाई के शीर्ष अधिकारी एलेक्स मार्शल ने कहा कि आगामी आईसीसी विश्व कप में भाग लेने वाले मौजूदा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों में से कोई भी शंका के दायरे में नहीं हैं. मार्शल ने उम्मीद जतायी कि आगामी विश्व कप सबसे सुरक्षित टूर्नामेंट होगा. पहली बार ऐसा होगा कि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 24, 2019 10:51 PM

लंदन : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की भ्रष्टाचार रोधी इकाई के शीर्ष अधिकारी एलेक्स मार्शल ने कहा कि आगामी आईसीसी विश्व कप में भाग लेने वाले मौजूदा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों में से कोई भी शंका के दायरे में नहीं हैं. मार्शल ने उम्मीद जतायी कि आगामी विश्व कप सबसे सुरक्षित टूर्नामेंट होगा. पहली बार ऐसा होगा कि भाग ले रही सभी 10 टीमों के साथ अपना भ्रष्टाचार रोधी मैनेजर होगा जो उनके साथ ही यात्रा करेगा.

आईसीसी प्रबंध निदेशक (एसीयू) के मार्शल ने शुक्रवार को मीडिया कांफ्रेंस में पुष्टि की, ‘पिछले 18 महीनों में हमने 14 या 15 लोगों को आरोपित किया है. इसमें से कोई भी मौजूदा खिलाड़ी नहीं है. हमने जिन लोगों को आरोपित किया है, उसमें प्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक, बोर्ड सदस्य, कोच, पूर्व खिलाड़ी और एक विश्लेषक शामिल है. ये लोग टीम के साथ होते थे और खिलाड़ियों के ग्रुप में कोई भी मौजूदा लोग नहीं हैं.’

उन्होंने साथ ही कहा, ‘इन आरोपित लोगों के अलावा 30 से ज्यादा भ्रष्टाचारी ऐसे हैं जो हमारी संहिता के बाहर के हैं लेकिन हम उन पर नजर गड़ाये हैं, वे दुनिया में कहीं भी हों, ताकि उनके लिए क्रिकेट के इर्द गिर्द कहीं भी भ्रष्टाचार करने में मुश्किल हो जाये.’ मार्शल को भरोसा है कि भ्रष्टाचारी खिलाड़ियों के इर्द गिर्द बनाये गये सुरक्षा घेरे में सेंध नहीं लगा पायेंगे.

उन्होंने कहा, ‘भ्रष्टाचारी देखेंगे कि विश्व कप को देखेंगे तो उन्हें यह काफी सुनियोजित, पेशेवर और सुशासित और सुरक्षित टूर्नामेंट दिखेगा. भ्रष्टाचारियों के लिए यह काफी मुश्किल होगा, निश्चित रूप से वे खिलाड़ियों के करीब आना चाहेंगे लेकिन हमारा काम यह सुनिश्चित करना होगा कि वे उनके करीब नहीं आ सकें.’

मार्शल ने कहा कि एसीयू अधिकारी संभावित भ्रष्टाचारियों की सूची पर गिद्ध-दृष्टि लगाये होंगे. उन्होंने कहा, ‘इस विश्व कप में सबसे फायदा होगा कि मैं सभी को गारंटी दे सकता हूं कि हर टीम समझती है कि खतरा क्या है और उन्हें किन चीजों का ख्याल रखना है और वे इस समस्या से कैसे खुद को दूर रख सकते हैं.’

Next Article

Exit mobile version