IPL के हीरो संजू सैमसन ने गर्लफ्रेंड चारूलता से की शादी

तिरूवनंतपुरम : आईपीएल के हीरो और भारतीय क्रिकेटर संजू वी सैमसन की शादी आज शनिवार को यहां हुई. संजू सैमसन ने अपनी कालेज की दोस्त चारूलता से शादी की है. इस शादी में दूल्हा-दुल्हन के करीबी होटल दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए.इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रायल्स की तरफ से खेलने वाले 24 साल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2018 2:04 PM

तिरूवनंतपुरम : आईपीएल के हीरो और भारतीय क्रिकेटर संजू वी सैमसन की शादी आज शनिवार को यहां हुई. संजू सैमसन ने अपनी कालेज की दोस्त चारूलता से शादी की है. इस शादी में दूल्हा-दुल्हन के करीबी होटल दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए.इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रायल्स की तरफ से खेलने वाले 24 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने हाल में चारूलता से अपने संबंधों की घोषणा की थी.

शादी के दौरान संजू ने पारंपरिक परिधान पीला कुर्ता और धोती जबकि चारूलता साड़ी और आभूषण पहने थीं. दोस्तों और क्रिकेट टीम के सदस्यों के लिए शाम को भी एक कार्यक्रम आयोजित होगा. संजू आईपीएल और चैम्पियंस लीग टी20 में अर्धशतक जड़ने वाला सबसे युवा खिलाड़ी था. उसे आईपीएल 2013 में अधिकारिक आनलाइन वोटिंग में सत्र का सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी चुना गया था. संजू ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के लिये ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पदार्पण किया था.