INDvsAUS : ऑस्ट्रेलिया को धोने के लिए पसीना बहा रहे हैं रोहित शर्मा, देखें वीडियो

नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में वापसी करने वाले टीम इंडिया के ‘हिटमैन’ यानी रोहित शर्मा अपने प्रदर्शन में कोई कमी नहीं रहने देना चाहते हैं. यही कारण है कि वह आजकल अपनी फिटनेस का ज्यादा ख्‍याल रख रहे हैं. यहां चर्चा कर दें कि रोहित शर्मा भारत की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2018 8:52 AM

नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में वापसी करने वाले टीम इंडिया के ‘हिटमैन’ यानी रोहित शर्मा अपने प्रदर्शन में कोई कमी नहीं रहने देना चाहते हैं. यही कारण है कि वह आजकल अपनी फिटनेस का ज्यादा ख्‍याल रख रहे हैं. यहां चर्चा कर दें कि रोहित शर्मा भारत की वनडे और टी-20 टीम के नियमित सदस्य के रूप में स्थान पक्का कर चुके हैं लेकिन टेस्ट टीम के लिए उन्हें अभी मेहनत करनी है.

VIDEO

यदि आपकी जानकारी में हो तो वनडे और टी-20 के मुकाबले टेस्ट क्रिकेट में फिटनेस का लेवल कुछ ज्यादा ही अच्छा होने की जरुरत होती है क्योंकि यह पांच दिनों तक खेला जाता है. ऐसे में रोहित शर्मा टेस्ट टीम में मिले इस मौके को छोड़ना नहीं चाहते हैं और इसके लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं जिसका एक वीडियो वायरल हो चला है.

इस वीडियो में नजर आ रहा है कि रोहित जिम में एक्सरसाइज कर रहे हैं और वे पसीना बहा रहे हैं. इस वीडियो को खुद रोहित ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. गौर हो कि भारत अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 21 नवंबर से गाबा में टी20 मैच के साथ करने वाला है.