INDvsWI : भुवनेश्वर कुमार अंतिम मिनट में हुए प्‍लेइंग 11 से बाहर, ये है कारण

कोलकाता : भारत के मुख्य तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पेट की समस्या के कारण रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से हट गये.... मैच की पूर्व संध्या पर उन्हें अंतिम 12 खिलाड़ियों में चुना गया था लेकिन पेट में गैस की शिकायत के कारण अंतिम मिनट में भुवनेश्वर हट गये और वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2018 9:23 PM

कोलकाता : भारत के मुख्य तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पेट की समस्या के कारण रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से हट गये.

मैच की पूर्व संध्या पर उन्हें अंतिम 12 खिलाड़ियों में चुना गया था लेकिन पेट में गैस की शिकायत के कारण अंतिम मिनट में भुवनेश्वर हट गये और वह होटल में ही रहे.

बीसीसीआई के मीडिया मैनेजर ने कहा, भुवनेश्वर कुमार को पेट में गैस की शिकायत है और उनके लखनऊ में छह नवंबर को होने वाले दूसरे ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिये फिट होने की उम्मीद है. उनकी जगह उमेश यादव को शामिल किया गया जबकि कुलदीप यादव को युजवेंद्र चहल की जगह चुना गया.