INDvsWI 3rd ODI : जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की हार की बतायी यह वजह

पुणे : भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वेस्टइंडीज के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने तीसरे वनडे मैच के नतीजे में अंतर पैदा किया. वेस्टइंडीज की टीम ने एक समय 227 रन पर आठ विकेट गंवा दिये थे, लेकिन एश्ले नर्स (40) और केमार रोच (15) के बीच 56 रन की साझेदारी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 28, 2018 11:06 AM

पुणे : भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वेस्टइंडीज के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने तीसरे वनडे मैच के नतीजे में अंतर पैदा किया. वेस्टइंडीज की टीम ने एक समय 227 रन पर आठ विकेट गंवा दिये थे, लेकिन एश्ले नर्स (40) और केमार रोच (15) के बीच 56 रन की साझेदारी की बदौलत नौ विकेट पर 283 रन बनाने में सफल रही.

बुमराह ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुझे लगता है कि एक इकाई के रूप में हमने अच्छी गेंदबाजी की. 35वें ओवर तक हम काफी अच्छी स्थिति में थे. हां, अंत में हमने कुछ रन दे दिये, शायद इसने ही अंतर पैदा किया. कुल मिलाकर गेंदबाजी प्रदर्शन बुरा नहीं था. वे अच्छा खेले और आपको बल्लेबाजों को श्रेय देना होगा. यह दोनों का संयोजन है.’

भारत को 43 रन की शिकस्त का सामना करना पड़ा, जिससे वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की शृंखला में अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा है.

बुमराह ने कहा, ‘अगर आप कहते हैं कि उनके गेंदबाजों ने 90 रन बनाये, तो जेसन होल्डर आॅलराउंडर हैं. उन्होंने निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी की.’

बुमराह ने अपने साथी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का भी बचाव किया, जिन्होंने 10 ओवर में 70 रन लुटाये.

उन्होंने कहा, ‘भुवी ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन बीच के ओवरों में या अंत में उसके खिलाफ रन बने. कभी-कभी ऐसा होता है. जब आप डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हैं, तो यह मुश्किल होता है. यह जरूरी नहीं कि सभी गेंदबाज एक साथ अच्छा प्रदर्शन करें.’ भारत को अगला मैच मुंबई में सोमवार को खेलना है.

Next Article

Exit mobile version