उमेश यादव को शुभकामना देकर बुरे फंसे अखिलेश यादव, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

नयी दिल्‍ली : वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट मैच में शानदार 10 विकेट लेने वाले उमेश यादव इस समय सुर्खियों मेंहैं. उनकी चौतरफा वाह-वाही हो रही है. क्रिकेटरों से लेकर कई फैन्‍स उमेश यादव को उनकी उपलब्धि पर बधाई दे रहे हैं.... लेकिन उमेश यादव को बधाई देकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2018 10:17 PM

नयी दिल्‍ली : वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट मैच में शानदार 10 विकेट लेने वाले उमेश यादव इस समय सुर्खियों मेंहैं. उनकी चौतरफा वाह-वाही हो रही है. क्रिकेटरों से लेकर कई फैन्‍स उमेश यादव को उनकी उपलब्धि पर बधाई दे रहे हैं.

लेकिन उमेश यादव को बधाई देकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव बुरी तरह से फंस गये हैं. उन्‍हें उमेश को बधाई देने पर सोशल मीडिया में ट्रोल का शिकार होना पड़ रहा है. दरअसल उन्‍होंने उमेश को 10 विकेट लेने और वेस्‍टइंडीज को टेस्‍ट सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप करने पर टीम इंडिया को बधाई और शुभकामनाएं दी.

अखिलेश ने ट्वीट किया, ‘हैदराबाद टेस्ट जीत कर वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ सिरीज़ में क्लीन स्वीप करने पर टीम इंडिया को बधाई. तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव की दमदार तेज़ गेंदबाज़ी ने समां बांध दिया. मैच में 10 विकेट लेने पर उमेश यादव को शुभकामनाएं!’

अखिलेश को ट्वीट करना था कि उनके ट्वीट पर ट्रोलर टूट पड़े और उन्‍हें आड़े हाथ ले लिया. हालांकि कई लोगों ने उनका साथ भी दिया. इसपर एक यूजर्स ने लिखा, वेस्‍टइंडीज की टीम अब अमित शाह से मिलेगी और पूछेगी, यादवों से कैसे निपटना है बता दो……

गौरतलब हो वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में उमेश यादव ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 4 विकेट लिये. इस तरह उन्‍होंने एक टेस्‍ट मैच में पहली बार 10 विकेट चटकाये. इसके साथ ही उन्‍होंने ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने गये. उनसे पहले कपिल देव और जवागल श्रीनाथ ने ये कारनामा कर दिखाया है.

https://twitter.com/SandeeP__Vns/status/1051525390487805952?ref_src=twsrc%5Etfw