पूर्व तेज गेंदबाज आर पी सिंह ने संन्यास की घोषणा की

मुंबई : साल 2007 के टी-20 क्रिकेट विश्व कप में भारत की विजय में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज आर पी सिंह ने मंगलवार को खेल से संन्यास की घोषणा की.... बाएं हाथ के 32 वर्षीय तेज गेंदबाज सिंह ने ट्विटर के जरिए इसका ऐलान किया. टारगेट की दौड़ में हांफ रहे हैं भारतीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2018 7:35 AM

मुंबई : साल 2007 के टी-20 क्रिकेट विश्व कप में भारत की विजय में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज आर पी सिंह ने मंगलवार को खेल से संन्यास की घोषणा की.

बाएं हाथ के 32 वर्षीय तेज गेंदबाज सिंह ने ट्विटर के जरिए इसका ऐलान किया.

टारगेट की दौड़ में हांफ रहे हैं भारतीय बल्लेबाज

उन्होंने ट्वीट कर बताया कि 13 साल पहले चार सितंबर, 2005 को पहली बार उन्होंने भारतीय टीम की जर्सी पहनी थी. उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर लगभग छह साल रहा.

उन्होंने क्रिकेट के सभी तीन प्रारूप में 82 मैच खेले और 100 से अधिक विकेट चटकाये.