#HappyBirthdayMSDhoni भारतीय क्रिकेट के स्पेशल मैन के लिए स्पेशल बधाई संदेश

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी आज 37 साल के हो गये हैं. ‘कैप्टन कूल’ के नाम से मशहूर धौनी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने वाली की लिस्ट लंबी ही होती जा रही है. क्रिकेटर्स धौनी को अपने-अपने अंदाज में बधाई दे रहे हैं.... वीरेंद्र सहवाग ने धौनी के जन्मदिन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2018 12:34 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी आज 37 साल के हो गये हैं. ‘कैप्टन कूल’ के नाम से मशहूर धौनी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने वाली की लिस्ट लंबी ही होती जा रही है. क्रिकेटर्स धौनी को अपने-अपने अंदाज में बधाई दे रहे हैं.

वीरेंद्र सहवाग ने धौनी के जन्मदिन पर उनकी तसवीर शेयर करते हुए लिखा है जैसे आपके पैर लंबी दूरी तक स्ट्रेच करते हैं वैसे ही आपकी आयु लंबी हो.
वहीं पुरी में सुदर्शन पटनायक ने बालू पर आर्ट बनाकर धौनी को जन्मदिन की बधाई दी है. इसमें उन्होंने बालू से बैट बनाया है और बैट पर धौनी की तसवीर बनायी है और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.

https://twitter.com/sudarsansand/status/1015428056104628225?ref_src=twsrc%5Etfw

वीवीएस लक्ष्मण ने अपने संदेश में लिखा है-जन्मदिन की शुभकामनाएं. उम्मीद है आप हमें प्रेरित करते रहेंगे.
मोहम्मद कैफ ने लिखा- हैप्पी बर्थडे क्रिकेट योगी. आप दुनिया में सबसे ज्यादा प्रेरित करने वाले लीडर हैं.
आईपीएल के प्रमुख राजीव शुक्ला ने जन्मदिन की शुभकामना देते हुए लिखा-आपको जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं. अच्छे स्वास्थ्य और लंबे क्रिकेट कैरियर की शुभकामनाएं.
बीसीसीआई की ओर से भी ट्‌वीट करके धौनी को जन्मदिन की बधाई दी गयी है. बहुत ही खास धौनी के लिए खास बधाई.
सुरेश रैना ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि आप अपने कैरियर का 500वां मैच खेलें. वह दिन बहुत खास है जिस दिन आपके जैसा लीजेंड जन्मा. आप हमेशा मेरे प्रेरणास्रोत रहे हैं, हमने जो समय साथ में बिताया उसकी खुशी है.
केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने धौनी को बधाई देते हुए लिखा है-आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं. आपके नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम को अभूतपूर्व यश और विजय की प्राप्ति हुई.
वहीं शिखर धवन ने लिखा है-लीजेंड को जन्मदिन की शुभकामनाएं. एक महान फिनिशर और भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं

HBD MSD : 37 के हुए धौनी, पढ़ें साक्षी के ‘मन की बात’

महेंद्र सिंह धौनी ने पूरे किये 500 अंतरराष्ट्रीय मैच, सचिन-द्रविड़ की लिस्ट में बनायी जगह