बड़े दिलवाले हैं शिखर धवन, बेटी आलिया को कुछ यूं किया ‘बर्थ विश’

भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर क्रिकेटर शिखर धवन इन दिनों आईपीएल में बिजी हैं, लेकिन तमाम व्यस्तताओं के बावजूद आज उन्होंने अपनी बेटी आलिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. शिखर ने लिखा – हैप्पी बर्थडे मेरी एंजेल आलिया. तुम बहुत ही प्यारी हो हम तुम पर हमेशा गर्व करते हैं. यह दिन तुम्हारे लिए खास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2018 1:16 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर क्रिकेटर शिखर धवन इन दिनों आईपीएल में बिजी हैं, लेकिन तमाम व्यस्तताओं के बावजूद आज उन्होंने अपनी बेटी आलिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. शिखर ने लिखा – हैप्पी बर्थडे मेरी एंजेल आलिया. तुम बहुत ही प्यारी हो हम तुम पर हमेशा गर्व करते हैं. यह दिन तुम्हारे लिए खास हो. मुझे दुख है कि इस दिन साथ जश्न मनाने के लिए मैं मौजूद नहीं हूं, लेकिन मैं दिल से हमेशा तुम्हारे साथ हूं, ढेर सारा प्यार.

शिखर धवन ने खुद से 10 साल बड़ी कनाडा में रहने वाली आयशा मुखर्जी से शादी की है. आयशा की पहली शादी से दो बेटियां हैं आलिया और रेया. शिखर धवन का इन बच्चियों के साथ बहुत ही शानदार ट्‌यूनिंग है. वे अकसर साथ मस्ती करते नजर आते हैं. शिखर ने कई बार इनके साथ वीडियो अपलोड किया है. शिखर और आयशा का एक बेटा है जोरावर.