कोहली का ”विराट दिल”, गाली देने वाले नीतीश राणा को गिफ्ट किया अपना बल्ला
नयी दिल्ली : आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने गांधीगीरी का परिचय दिया है. उन्होंने मैदान पर गाली देने वाले को अनोखा गिफ्ट भेजा है.... मैदान पर हमेशा आक्रामक दिखने वाले विराट कोहली ने अपने गांधीगीरी से सभी को प्रभावित कर दिया है. दरअसल आईपीएल 11 के तीसरे मुकाबले में केकेआर […]
नयी दिल्ली : आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने गांधीगीरी का परिचय दिया है. उन्होंने मैदान पर गाली देने वाले को अनोखा गिफ्ट भेजा है.
मैदान पर हमेशा आक्रामक दिखने वाले विराट कोहली ने अपने गांधीगीरी से सभी को प्रभावित कर दिया है. दरअसल आईपीएल 11 के तीसरे मुकाबले में केकेआर और आरसीबी की टीम आमने-सामने थी. बेंगलुरु को केकेआर की तुलना में मजबूत टीम मानी जा रही थी, लेकिन इसके ठीक उलटा हुआ और केकेआर की टीम ने मुकाबला आसानी से जीत लिया.
इसे भी पढ़ें…
युवराज के बाद अब प्रीति जिंटा ने केएल राहुल को किया HUG, तसवीरें वायरल
इस मैच में इसके अलावा कुछ ऐसा हुआ कि जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. दरअसल इस मैच में नीतिश राणा ने लगातार दो गेंद पर आरसीबी के दो विकेट चटकाकर सबको चौका दिया. इसी दौरान राणा ने विराट कोहली को कुछ अपशब्द कहा था.विराट ने उन्हें कुछ जवाब नहीं दिया, लेकिन मैच के बाद जो किया उसकी चर्चा मीडिया में हो रही है. दरअसल विराट ने राणा को अपशब्द के बदले बल्ला गिफ्ट किया. नीतीश राणा जब गेंदबाजी के लिए आये थे तब उस समय एबी डिविलियर्स और विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे.
कोलकाता को जीत के लिए इस जोड़ी को आउट करना बेहद जरूरी था, ऐसा हुआ भी. राणा ने अपने एक ही ओवर में दो लगातार गेंद पर दो विकेट लेकर आरसीबी की कमर तोड़ दी. पहले नीतीश ने डिविलियर्स को आउट किया. फिर विराट कोहली को बोल्ड किया. एक्साइटमेंट में राणा ने विराट को अपशब्द कह दिया.
राणा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ.विराट ने राणा के इस व्यवहार के लिए पलटकर कोई जवाब नहीं दिया और पवेलियन लौट गये. इसके बाद विराट ने बड़प्पन दिखाते हुए राणा को बल्ला गिफ्ट किया. राणा ने बल्ले के साथ अपनी तसवीर इंस्टाग्राम में शेयर किया और लिखा, जब आपको कोई बड़े शख्स से सराहना मिले तो आप समझ जाइये आप कुछ अच्छा कर रहे हैं. बल्ले के लिए शुक्रिया विराट भैया. मुझे यही प्रोत्साहन चाहिए था.
