INDvsSA LIVE : कोहली के शतक से भारत जीत की ओर अग्रसर, द अफ्रीकी पारी 204 पर सिमटी IND 170/2 (28 Ove)

सेंचुरियन : सेंचुरियन में खेले जा रहे वनडे सीरीज के छठे एवं अंतिम मैच में जीत के लक्ष्य 205 रन का पीछा करने उतरी भारतीय पारी की शुरुआतअच्छी नहीं रही. भारतीय टीम का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा.उस समय भारत कास्कोर मात्र 19 रन था. रोहित ने टीम को केवल15 रनों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2018 4:48 PM

सेंचुरियन : सेंचुरियन में खेले जा रहे वनडे सीरीज के छठे एवं अंतिम मैच में जीत के लक्ष्य 205 रन का पीछा करने उतरी भारतीय पारी की शुरुआतअच्छी नहीं रही. भारतीय टीम का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा.उस समय भारत कास्कोर मात्र 19 रन था. रोहित ने टीम को केवल15 रनों का योगदान दिया.

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका टीम की लचर बल्‍लेबाजी का प्रदर्शन इस मैच में भी जारी रहा. भारत के खिलाफ सीरीज के अंतिम मैच में मेजबान टीम शुक्रवार को यहां पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 46.5 ओवर में 204 रन बनाकर आउट हो गयी. दक्षिण अफ्रीका के लिए खाया जोंडो ही भारतीय गेंदबाजों का सामना कर सके. उन्‍होंने 54 रन की पारी खेली. उनके अलावा एबी डिविलियर्स ने 30 और निचले क्रम के एंडिले फेलुकवायो ने 34 रन का योगदान दिया. भारतीय टीम के लिए नये तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर ने सर्वाधिक चार विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिये. भारत के सामने जीत के लिए 205 रन बनाने का लक्ष्‍य है. भारतीय टीम सीरीज में 4-1 से आगे है.

दक्षिण अफ्रीकी पारी के सातवें ओवर में शारदुल ठाकुर ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिलायी. शारदुल ने हाशिम अमला (10 रन, 19 गेंद, दो चौके) को विकेटकीपर धौनी के हाथों कैच कराया. इसके बाद डिविलियर्स बझल्लेबाजी करने आये. पारी के नौवें ओवर में शारदुल के स्‍थान पर हार्दिक पंड्या को गेंदबाजी के लिए लाया गया. बुमराह के छोर से गेंदबाजी के लिए लाये गये शारदुल ने पारी के 10 वें ओवर में एडम मार्कराम (24 रन, 30 गेंद, तीन चौके, एक छक्‍का) को भी चलता कर दिया. 10 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्‍कोर दो विकेट खोकर 44 रन था. 15 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्‍कोर दो विकेट खोकर 59 रन था. 17वें ओवर में यजुवेंद्र चहल गेंदबाजी के लिए आये. पारी के 18वें ओवर में डिविलियर्स ने कुलदीप यादव को लगातार तीन चौके जमाये. 19वें ओवर में अंपायर ने जोंडो को यजुवेंद्र चहल को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट दे दिया, लेकिन टीवी अंपायर ने फैसला पलट दिया. जोंडो ने इस ओवर में दो छक्‍के जमाये. डिविलियर्स और जोंडो ने मिलकर स्‍कोर को 100 रन के पार पहुंचाया. भारत को तीसरी कामयाबी यजुवेंद्र चहल ने एबी डिविलियर्स (30 रन, 34 गेंद, चार चौके) को बोल्‍ड करके दिलायी.

डि‍विलियर्स के आउट होने के बाद जोंडो के आक्रामक तेवर में भी कमी आयी और रनगति पर एक हद तक नियंत्रण लग गया. मेजबान टीम का चौथा विकेट हेनरिक क्‍लासेन (22 रन, 40 गेंद, तीन चौके) के रूप में गिरा, जिन्‍हें बुमराह ने कप्‍तान विराट कोहली से कैच कराया. क्‍लासेन की जगह आए फरहान बेहरदीन (1) को पेवेलियन लौटने में ज्‍यादा वक्‍त नहीं लगा. उन्‍हें शारदुल ने बाउंड्री पर जसप्रीत बुमराह से कैच कराया. 136 रन तक दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम पेवेलियन लौट चुकी थी. इसके थोड़ी ही देर बाद मेजबान टीम ने क्रिस मॉरिस का विकेट गंवा दिया. उन्हें कुलदीप यादव की गेंद पर धवन ने लपका. विकेट की इस पतझड़ के बीच जोंडो ने अपना अर्धशतक 67 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्‍कों की मदद से पूरा किया. पारी के 37वें ओवर में जोंडो (54 रन, 74 गेंद, तीन चौके, दो छक्‍के) चहल की गेंद पर हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट हो गये.

टीम का आठवां विकेट मोर्ने मोर्केल (20) के रूप में हार्दिक पंड्या के खाते में गया. इमरान ताहिर को जसप्रीत बुमराह ने कोहली के हाथें कैच कराया. नौवां विकेट 192 के स्‍कोर पर गिरा. अंतिम विकेट के रूप में फेलुकवायो (34 रन, 42 गेंद, दो चौके, दो छक्‍के) शारदुल ठाकुर की गेंद पर गिरा. भारत के लिए शारदुल सबसे सफल बॉलर रहे. उन्‍होंने 52 रन देकर चार विकेट लिये. जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट हासिल किये.