रेफरी के कमरे में जाकर बहस करने पर कोहली को मिली सजा, आईसीसी ने लगाया जुर्माना

सेंचुरियन : भारतीय कप्तान विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने के लिये मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना भरना होगा. आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘भारतीय कप्तान विराट कोहली पर आईसीसी की आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिये […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 16, 2018 3:09 PM

सेंचुरियन : भारतीय कप्तान विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने के लिये मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना भरना होगा.

आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘भारतीय कप्तान विराट कोहली पर आईसीसी की आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिये मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ ही उन्हें एक डिमेरिट अंक भी मिला है.’

यह घटना दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के 25वें ओवर की है जब कोहली बारिश के कारण खेल में विलंब के बाद आउटफील्ड की नमी के कारण गेंद पर असर होने की शिकायत बार-बार अंपायर माइकल गॉ से कर रहे थे. कोहली ने आईसीसी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आचार संहिता की धारा 2 . 1 . 1 का उल्लंघन किया है जो खेलभावना से विपरीत आचरण से संबंधित है.
कोहली ने मैच रैफरी क्रिस ब्राड द्वारा सुनाई गई सजा स्वीकार कर ली है लिहाजा औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी. उन पर आरोप मैदानी अंपायर माइकल गॉ, पाल रेफेल , तीसरे अंपायर रिचर्ड केटलबोरो और चौथे अंपायर अलाहुद्दीन पालेकर ने लगाये .

Next Article

Exit mobile version