टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को मिली रही धमकी, सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द

नयी दिल्ली : टीम इंडिया की ओर से खेल चुके स्पिनर राहुल शर्मा इन दिनों काफी परेशान चल रहे हैं. उन्हें कुछ दिनों से अज्ञात शख्स से धमकी मिल रही है. उन्‍होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिये दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें कुछ दिनों से एक शख्स लगातार धमकी दे रहा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 2, 2018 3:43 PM

नयी दिल्ली : टीम इंडिया की ओर से खेल चुके स्पिनर राहुल शर्मा इन दिनों काफी परेशान चल रहे हैं. उन्हें कुछ दिनों से अज्ञात शख्स से धमकी मिल रही है. उन्‍होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिये दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें कुछ दिनों से एक शख्स लगातार धमकी दे रहा है. शख्स उनके क्रिकेट कैरियर को बर्बाद करने की धमकी दे रहा है.

अनिल कुंबले की तरह तेज स्पिन करने वाले राहुल ने ट्वीट किया और अपने दर्द को बयां किया. उन्‍होंने लिखा, मैं नहीं जानता, क्या हो रहा है. लोग पैसों के लिए कुछ भी करते हैं. किसी की जिंदगी महत्वपूर्ण होती है. पिछले कुछ दिनों से कोई व्यक्ति वीडियो अपलोड करने की धमकी देकर मुझे ब्लैकमेल कर रहा है. वह मेरी लाइफ और करियर को तबाह करना चाहता है. भगवान, प्लीज ऐसे लोगों से मुझे बचाओ.

https://twitter.com/ImRahulSharma3/status/947839650676146176?ref_src=twsrc%5Etfw

राहुल ने सोशल मीडिया पर जब बताया कि उन्हें धमकी मिल रही है तब जाकर लोगों को इसकी जानकारी मिली. हालांकि कुछ लोग मदद करने के बदले उन्हें ट्रोल करने लगे. कुछ लोग उन्हें पुलिस में शिकायत करने की सलाह दे डाली.
गौरतलब हो कि राहुल शर्मा ने टीम इंडिया के लिए चार वनडे मैच खेले हैं. चार मैचों में उन्‍होंने 6 विकेट लिये. इसके अलावा राहुल दो टी-20 मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिये. इससे पहले भी राहुल मीडिया की सुर्खियों में रह चुके हैं. अपनी खेल को लेकर नहीं बल्कि ट्रग्स के आरोप में. दरअसल 2012 आईपीएल के दौरान रेव पार्टी राहुल शर्मा पर ड्रग्स लेने का आरोप लगा था.

Next Article

Exit mobile version