भाजपा MLA ने विराट-अनुष्का की देशभक्ति पर उठाये सवाल, पूछा- इटली में क्यों की शादी ?

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा बेहद खास लोगों की मौजूदगी में पिछले दिनों विवाह बंधन में बंध गये. देश की सबसे चर्चित जोड़ी को आज तक उनके फैन्स शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं. शादी के बाद अब फैन्स को उनके स्वदेश आगमन की बेसब्री से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2017 8:13 PM

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा बेहद खास लोगों की मौजूदगी में पिछले दिनों विवाह बंधन में बंध गये. देश की सबसे चर्चित जोड़ी को आज तक उनके फैन्स शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं. शादी के बाद अब फैन्स को उनके स्वदेश आगमन की बेसब्री से इंतजार है.

इस बीच मध्यप्रदेश के भाजपा विधायक ने दोनों की शादी को लेकर विवाद खड़ा कर दिया है. भाजपा विधायक ने विराट-अनुष्का की देशभक्ति पर भी सवाल खड़ा कर दिया. एक कार्यक्रम के दौरान मध्‍यप्रदेश के भाजपा विधायक पन्ना लाल ने कहा, विराट कोहली ने भारत में नाम और पैसा दोनों कमाया है और उन्होंने शादी इटली जाकर की है. उनसे लाखों लोग प्यार करते हैं, वह विश्व स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करता है. लेकिन उसने भारत में अपनी शादी समारोह क्यों नहीं रखी? यह ‘राष्ट्र भक्ति’ नहीं है.

भाजपा विधायक इतने में ही नहीं रुके और कहा, इस धरती पर भगवान राम की शादी हुई, भगवान कृष्ण ने भी यहां शादी की, लेकिन, इस आदमी (कोहली) ने इटली में जाकर शादी रचाई है. जिससे वह राष्ट्रभक्त नहीं हो सकता. उन्होंने कहा, यही बात उनकी दुल्हनिया अनुष्का शर्मा पर भी लागू होती है.

गौरतलब हो कि 11 दिसंबर को विराट और अनुष्का ने करीबी रिश्तेदारों की मौजदूगी में इटली के मिलान में विवाह बंधन में बंधे. फिलहाल रोम में दोनों हनीमून मना रहे हैं. 21 दिसंबर को दिल्ली में और 26 को मुंबई में विराट-अनुष्का रिसेप्शन देने वाले हैं, जहां क्रिकेट जगत के दिग्गज और बॉलीवुड सिलिब्रेटी मौजूद रहेंगे.