सचिन से बराबरी की काबिलियत किसी में नहीं, मैं तो बहुत छोटी चीज : कोहली
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस समय अपने टॉप फॉर्म में हैं. कोहली जिस तेजी से रन बना रहे हैं ऐसा माना जा रहा है कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की वो बराबरी कर लेंगे. कोहली की बल्लेबाजी को देखकर कई क्रिकेट मानने लगे हैं कि सचिन का […]
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस समय अपने टॉप फॉर्म में हैं. कोहली जिस तेजी से रन बना रहे हैं ऐसा माना जा रहा है कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की वो बराबरी कर लेंगे. कोहली की बल्लेबाजी को देखकर कई क्रिकेट मानने लगे हैं कि सचिन का रिकॉर्ड अगर कोई तोड़ सकता है तो वो हैं विराट कोहली.
हालांकि सचिन से अपनी तुलना पर विराट कोहली पहली बार खुल कर बोले. एक साक्षात्कार के दौरान कोहली ने कहा, सचिन तेंदुलकर से उनकी तुलना जायज नहीं है. उन्होंने कहा, मैं क्या किसी भी मौजूदा क्रिकेटर से सचिन की तुलना नहीं किया जा सकता है. सचिन के सामने मैं काफी छोटा हूं.
कोहली ने कहा, सचिन और मेरी तुलना हो ही नहीं सकती है. मैं क्या किसी भी खिलाड़ी से उनकी तुलना नहीं हो सकती है. सचिन महान थे, हैं और हमेशा रहेंगे. सचिन जैसा कोई दूसरा नहीं हो सकता है. उनसे मेरी तुलना नहीं किया जाना चाहिए. सचिन आज की पीढ़ी से कोसों दूर हैं, आज के दौर के किसी भी खिलाड़ी की तुलना उनसे नहीं हो सकती है.
गौरतलब हो कि कोहली वनडे में तेजी से रन बना रहे हैं. उन्होंने महज 9 साल के क्रिकेट कैरियर में वनडे में 32 शतक जमा चुके हैं और तेजी से 9 हजार रन पूरा करने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गये हैं. शतक के मामले में कोहली अब भी सचिन से काफी पीछे हैं, लेकिन उनके रन बरसाने की रफ्तार को देखकर सभी दंग हैं.
कोहली ने साक्षात्कार में कहा, सचिन गुरू हैं और हमारे लिए एक मार्ग दर्शक हैं. सचिन जिस दौर में खेलते थे वो दौर कुछ और था. आज के दौर के खिलाडियों में ऐसी काबिलियत नहीं है कि उनसे सचिन की तुलना की जाए. कोहली अब तक 202 वनडे मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 55.74 के शानदार औसत से 9030 रन बनाये हैं. कोहली ने वनडे में 32 शतक और 45 अर्धशतक बनाये हैं.
