ये क्या…एक दिन पहले ही तय हो गया था कि नहीं हो सकेगा भारत-ऑस्ट्रेलिया आखिरी टी-20

नयी दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच शुक्रवार को आउटफील्ड के गीला होने के कारण शुरू नहीं हो सका और उसे रद्द कर दिया गया. मैच रद्द होने के कारण तीन मैचों की श्रृखला 1-1 से बराबरी पर खत्म हो गया. हैदराबाद में उस दिन दर्शकों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2017 5:23 PM

नयी दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच शुक्रवार को आउटफील्ड के गीला होने के कारण शुरू नहीं हो सका और उसे रद्द कर दिया गया. मैच रद्द होने के कारण तीन मैचों की श्रृखला 1-1 से बराबरी पर खत्म हो गया. हैदराबाद में उस दिन दर्शकों को भारी निराशा का सामना करना पड़ा.

इधर मैच को लेकर एक बड़ा खुलासा किया गया है. जिसके अनुसार ऐसी खबर आ रही है कि मैच के एक दिन पहले ही मैच को लेकर तय कर दिया गया था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टी-20 मैच नहीं हो पाएगा. ऑस्ट्रेलियाई के एक जर्नलिस्ट मार्टिन स्मिथ ने तो 12 अक्टूबर को एक फोटो शेयर करते हुए ये तक लिख दिया था- ‘एक हफ्ते की लगातार बारिश के बाद हैदराबाद में आउटफील्ड स्पंजी हो गई है. मुझे नहीं लगता कि ये जल्दी सूखने वाली है.’

मौसम विभाग ने भी तीसरे और अंतिम मैच पर बारिश का खतरा का पूर्वानुमान लगाया था. मौसम विभाग ने इस दौरान हल्की से मध्यम तेज बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया था. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया था कि गुरुवार को यहां गरज के साथ बौछारें और बारिश हो सकती है. मैच से पहले शहर में पिछले एक सप्ताह से लगभग रोजाना बारिश हो रही थी.
गौरतलब हो कि राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर मैदान का निरीक्षण करने के बाद अंपायरों ने मैदान को खेलने योग्य नहीं पाया और उसे रद्द करने की घोषणा कर दी.