RANCHI में खूब चला है VIRAT KOHLI का बल्ला लगा चुके हैं एक शतक व एक अर्धशतक

रांची : रांची का जेएससीए स्टेडियम टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए अब तक लकी साबित हुआ है. यहां खेले गये चार एकदिवसीय मैचों में कोहली ने एक शतक और एक अर्धशतक समेत कुल 261 रन बनाये हैं. इस स्टेडियम में 19 जनवरी 2013 को भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2017 10:19 AM
रांची : रांची का जेएससीए स्टेडियम टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए अब तक लकी साबित हुआ है. यहां खेले गये चार एकदिवसीय मैचों में कोहली ने एक शतक और एक अर्धशतक समेत कुल 261 रन बनाये हैं. इस स्टेडियम में 19 जनवरी 2013 को भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच खेला गया था. लो स्कोर वाले इस मैच में विराट कोहली ने नाबाद 77 रन बना कर टीम इंडिया को जीत दिलायी थी.
जेएससीए स्टेडियम में तीसरा वनडे 16 नवंबर 2014 को भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया. इस मैच में दो शतक लगे. श्रीलंका ने एंजेलो मैथ्यूज के 139 रन की मदद से आठ विकेट पर 286 रन बनाये. जवाब में टीम इंडिया ने विराट कोहली के नाबाद 139 रन की बदौलत 48.4 ओवर में सात विकेट खोकर 288 रन बना कर जीत दर्ज की थी.
ऐसा रहा विराट का प्रदर्शन
विरुद्ध रन कब
इंग्लैंड 77* 2013
श्रीलंका 139* 2014
न्यूजीलैंड 45 2016
तेज गेंदबाज मो शमी ने सबसे अधिक विकेट
जेएससीए स्टेडियम में टीम इंडिया की ओर से लिये हैं. चार खिलाड़ियों को आउट किया है.