क्या युवराज सिंह और सुरेश रैना का खत्म हो गया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर ?

नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रविवार को टीम इंडिया का ऐलान किया गया. टीम में एक बार फिर चयनकर्ताओं ने युवराज सिंह और सुरेश रैना के नाम पर कोई विचार नहीं किया. उन्हें टीम में एक फिर शामिल नहीं किया गया है.... पिछली बार श्रीलंका दौरे पर युवराज सिंह को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2017 6:55 PM

नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रविवार को टीम इंडिया का ऐलान किया गया. टीम में एक बार फिर चयनकर्ताओं ने युवराज सिंह और सुरेश रैना के नाम पर कोई विचार नहीं किया. उन्हें टीम में एक फिर शामिल नहीं किया गया है.

पिछली बार श्रीलंका दौरे पर युवराज सिंह को टीम में शामिल नहीं किये जाने के बाद मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने साफ किया था कि युवराज सिंह को बाहर नहीं किया गया है बल्कि उन्‍हें आराम दिया गया है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में उन्हें शामिल नहीं किये जाने से अब अटकलों का बाजार गरम हो गया है कि कहीं युवराज सिंह का अंतरराष्ट्रीय कैरियर खत्म तो नहीं हो गया है.

युवराज के लिये मुश्किल है वापसी करना : सबा करीम

टीम में नहीं चुने जाने से युवराज सिंह और सुरेश रैना के चमकदार अंतरराष्ट्रीय करियर के अंत का संभावित संकेत हो सकता है. दो बार विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे और सीमित ओवरों के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक 35 वर्षीय युवराज पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे.

क्या युवराज सिंह को अब ले लेना चाहिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ?

पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियन्स ट्रॉफी के शुरुआती मैच में अर्धशतक जड़ने के बाद अगली सात पारियों में वह केवल 162 रन ही बना पाये थे. चयन नीति से वाकिफ बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि युवराज 2019 में इंग्लैंड एवं वेल्स में होने वाले विश्व कप के लिये दावेदार नहीं हैं. उन्होंने गोपनीयता की शर्त पर कहा, उनकी बल्लेबाजी में अब पहले जैसी नहीं रही. वह बमुश्किल गेंदबाजी करते हैं और उनका क्षेत्ररक्षण भी लचर हो गया है. अगर हमें 2019 विश्व कप के लिये टीम तैयार करनी है तो हमें अभी फैसला करना होगा.

युवराज के दो छक्‍के पड़ते ही सहम गया इंग्‍लैंड, याद आने लगा 6 छक्‍कों का रिकॉर्ड

हालांकि युवराज सिंह का इतिहास रहा है कि वो जब भी टीम से बाहर रहे हैं जोरदार ढंग से वापसी की है. युवराज ने 304 वनडे में 8000 से अधिक रन बनाये हैं. इसके अलावा उन्होंने 40 टेस्ट और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

जब चैंपियंस ट्रॉफी की टी-शर्ट पहनकर क्रीज पर उतरे युवराज सिंह, हैरान रह गये लोग

VIDEO : पढ़ें, आखिर क्यों प्रधानमंत्री मोदी ने क्रिकेटर युवराज सिंह को भेजा पत्र