कोच बनते ही शास्त्री ने कोहली और धौनी के बीच शुरू कर दी नयी जंग !
नयी दिल्ली : रवि शास्त्री को टीम इंडिया का मुख्य कोच बने अभी कुछ ही दिन हुए हैं और उन्होंने फिर से विराट कोहली और महेंद्र सिंह धौनी के बीच विवाद बढ़ाना शुरू कर दिया है.... दरअसल शास्त्री ने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धौनी की फिर से तुलना शुरू कर दी है. अपने पहले […]
नयी दिल्ली : रवि शास्त्री को टीम इंडिया का मुख्य कोच बने अभी कुछ ही दिन हुए हैं और उन्होंने फिर से विराट कोहली और महेंद्र सिंह धौनी के बीच विवाद बढ़ाना शुरू कर दिया है.
दरअसल शास्त्री ने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धौनी की फिर से तुलना शुरू कर दी है. अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी शास्त्री ने ऐसा ही किया था. जिसके बाद कोहली और धौनी के बीच कथित रूप से दूरी बन गयी थी.शास्त्री ने कोहली और धौनी की तुलना करते हुए कहा, महेंद्र सिंह धौनी महान कप्तान हैं, लेकिन विराट कोहली उनकी उपलब्धियों की बराबरी कर सकते हैं. शास्त्री ने कहा कि कोहली ने एक महान खिलाड़ी के साथ-साथ एक सफल कप्तान बनने का पूरा गुण मौजूद है.
जब सामने धौनी हों, तो सब बातें बेमानी : शास्त्री
शास्त्री के कोच बनते ही विवादों के पिच पर भारतीय क्रिकेट
गौरतलब हो कि रवि शास्त्री जब टीम इंडिया के टीम निदेशक थे उस समय उन्होंने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धौनी के बीच विवाद बढ़ा दिया था. शास्त्री के कार्यकाल के दौरान टीम दो खेमों में बंटती नजर आयी थी. शास्त्री के कार्यकाल में ही धौनी ने अचानक टेस्ट क्रिकेट की न केवल कप्तानी छोड़ी थी, बल्कि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास भी ले लिया.
शास्त्री ने धौनी को बताया ‘दादा कप्तान’, सफल कप्तानों में सौरव गांगुली का नाम भी नहीं लिया
महेंद्र सिंह धौनी ने भारतीय क्रिकेट में Experiments को बढ़ाया
उस दौरान मीडिया में रवि शास्त्री और महेंद्र सिंह धौनी को लेकर खबर आयी दोनों के बीच रिश्ते सामान्य नहीं थे. शास्त्री जब टीम के निदेशक थे उस समय ड्रेसिंग रूम का भी माहौल ठीक नहीं माना जाता था. हालांकि शास्त्री कई बार साफ कर चुके हैं कि धौनी और उनके बीच विवाद जैसी कोई बात नहीं रही है. कप्तान के रूप में शास्त्री धौनी की तारीफ भी कर चुके हैं.
