आज होगी बीसीसीआइ की एसजीएम

नयी दिल्ली : बीसीसीआइ की विशेष आमसभा (एसजीएम) का आयोजन आज होगा. अधिकतर राज्य संघ गतिरोध दूर करने के लिए लोढ़ा समिति के सुधारों को आंशिक रूप से लागू करने के पक्ष में हैं. सुप्रीम कोर्ट में प्रीबीसीसीआइ की उस याचिका पर 18 अगस्त को सुनवाई है, जिसमें उसने कुछ सिफारिशों को लागू करने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2017 11:25 AM

नयी दिल्ली : बीसीसीआइ की विशेष आमसभा (एसजीएम) का आयोजन आज होगा. अधिकतर राज्य संघ गतिरोध दूर करने के लिए लोढ़ा समिति के सुधारों को आंशिक रूप से लागू करने के पक्ष में हैं. सुप्रीम कोर्ट में प्रीबीसीसीआइ की उस याचिका पर 18 अगस्त को सुनवाई है, जिसमें उसने कुछ सिफारिशों को लागू करने में असमर्थता जतायी थी.

बीसीसीआइ पदाधिकारियों को खुशी हैं कि उच्चतम न्यायालय उन कुछ सुधारों पर उनकी बात सुनने के लिए तैयार है, जिन्हें लागू करने में उन्हें व्यावहारिक दिक्कतें आ रही हैं.

WATCH : स्वदेश लौटी महिला क्रिकेट टीम का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत, लगे इंडिया…इंडिया के नारे

सर्वोच्च न्यायालय ‘एक राज्य एक मत ‘ और राष्ट्रीय चयन समिति की सदस्य संख्या कम करने के मसलों पर सुनवाई करेगा. बीसीसीआइ शुरू से कहता रहा है कि उसके लिए इन्हें लागू करना संभव नहीं है. महिला क्रिकेट टीम के नकद पुरस्कार में हो सकती है बढ़ोतरी : बीसीसीआइ की आम सभा की विशेष बैठक में हिस्सा लेने वाले सदस्य आइसीसी महिला विश्व कप में उप विजेता रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम के प्रत्येक सदस्य के लिए तय किये गये 50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार में इजाफे का प्रस्ताव रख सकते हैं. सीओए ने 15 सदस्यीय टीम के लिए 50 लाख और सहयोगी स्टाफ के लिए 25 लाख रुपये देने का फैसला किया है.

हम अब सिर्फ क्रिकेट पर ध्यान दे रहे हैं : कोहली