आज ही के दिन साक्षी के साथ विवाह बंधन में बंधे थे धौनी, अद्भुत साझेदारी के 7 साल पूरे

नयी दिल्ली : टीम इंडिया सबसे सफल कप्‍तानों में शामिल ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धौनी आज अपनी शादी की सातवीं सालगिरह मना रहे हैं. धौनी और उनकी पत्नी साक्षी के बीच साझेदारी के सात साल पूरे हो गये हैं. उनके जीवन में जीवा भी आ चुकी है.... जीवा के साथ धौनी की कई तसवीरें सोशल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2017 9:58 AM

नयी दिल्ली : टीम इंडिया सबसे सफल कप्‍तानों में शामिल ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धौनी आज अपनी शादी की सातवीं सालगिरह मना रहे हैं. धौनी और उनकी पत्नी साक्षी के बीच साझेदारी के सात साल पूरे हो गये हैं. उनके जीवन में जीवा भी आ चुकी है.

जीवा के साथ धौनी की कई तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. हालांकि धौनी इस समय देश से बाहर वेस्टइंडीज दौरे पर हैं. जहां कोहली की अगुआई में वो पांच वनडे मैचों की श्रृंखला खेल रहे हैं.

साक्षी नहीं हैं धौनी का पहला प्यार, एमएस धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी में होगा खुलासा

धौनी को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं सोशल मीडिया पर उनके समर्थक दे रहे हैं. गौरतलब हो कि महेंद्र सिंह धौनी और साक्षी धौनी की शादी 4जुलाई 2010 को देहरादून में हुई थी. उस वक्त इस शादी के समारोह को मीडिया से दूर रखा गया था.