मैं पुरानी वाइन की तरह हूं : धौनी

नार्थ साउंथ (एंटीगा) : महेंद्र सिंह धौनी की बल्लेबाजी फार्म में निरंतरता की कमी देखने को मिली है लेकिन इस पूर्व भारतीय कप्तान का मानना है कि वह पुरानी वाइन की तरह हैं जिसका स्वाद समय बीतने के साथ बेहतर होता जाता है. धौनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 79 गेंद […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 1, 2017 12:35 PM

नार्थ साउंथ (एंटीगा) : महेंद्र सिंह धौनी की बल्लेबाजी फार्म में निरंतरता की कमी देखने को मिली है लेकिन इस पूर्व भारतीय कप्तान का मानना है कि वह पुरानी वाइन की तरह हैं जिसका स्वाद समय बीतने के साथ बेहतर होता जाता है.

धौनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 79 गेंद में 78 रन की पारी खेली जिससे भारत ने बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया और पूर्व भारतीय कप्तान खुश हैं कि हाल के समय में शीर्ष तीन बल्लेबाजों के अधिकांश रन बनाने के बाद उन्हें उम्दा पारी खेलने का मौका मिला.

धौनी की तूफानी पारी, भारत ने वेस्‍टइंडीज को 93 रन से रौंदा, श्रृंखला में 2-0 की बढ़त

यह पूछने पर कि उम्र बढने के साथ वह कैसे बेहतर हो रहे हैं, धौनी ने तुरंत जवाब दिया, ‘ ‘यह वाइन की तरह है. ‘ ‘ मुश्किल पिच पर रन बनाने की संतुष्टि भी धौनी के शब्दों में दिखी. उन्होंने कहा, ‘ ‘पिछले डेढ़ साल से हमारा शीर्ष क्रम अधिकांश रन बना रहा है इसलिए मौका मिलना और रन बनाना अच्छा है. ‘ ‘ उन्होंने कहा, ‘ ‘मुझे लगता है कि यह विकेट की प्रकृति है (जिसने पारी को विशेष बनाया). असमान उछाल था और कई बार गति भी. उस समय साझेदारी होना महत्वपूर्ण था. मैनें दिमाग में 250 रन का स्कोर था और हम वहां पहुंचे और केदार ने अंत तक मेरे साथ बल्लेबाजी की. यह ऐसा स्कोर था जिसका गेंदबाज बचाव कर सकते थे लेकिन उन्हें बेहतर गेंदबाजी करनी थी.’ ‘

Next Article

Exit mobile version