कोच के तौर पर कुंबले रहे बेहतर, जानें क्‍या कहते हैं आंकड़े

नयी दिल्‍ली : चैंपियंस ट्रॉफी में करारी हार के बाद भारतीय टीम वेस्‍टइंडीज दौरे पर है. लेकिन दौरा शुरू होने से पहले भारत को तगड़ा झटका लगा है. टीम के मुख्‍य कोच और पूर्व ऑफ स्पिनर अनिल कुंबले ने कोच पद से इस्‍तीफा दे दिया है.... कुंबले के अचानक इस्‍तीफा देने से टीम को जरूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2017 10:44 AM

नयी दिल्‍ली : चैंपियंस ट्रॉफी में करारी हार के बाद भारतीय टीम वेस्‍टइंडीज दौरे पर है. लेकिन दौरा शुरू होने से पहले भारत को तगड़ा झटका लगा है. टीम के मुख्‍य कोच और पूर्व ऑफ स्पिनर अनिल कुंबले ने कोच पद से इस्‍तीफा दे दिया है.

कुंबले के अचानक इस्‍तीफा देने से टीम को जरूर झटका लगा होगा. बताया जा रहा है कि कुंबले और कप्‍तान विराट कोहली के बीच कई दिनों से सबकुछ सामान्‍य नहीं चल रहा था. दोनों के बीच खटपट की खबरें आये दिन अखबारों में छाये रहे.

लेकिन इस बीच कुंबले के एक साल के कार्यकाल का अगर आकलन किया जाए तो एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आता है. कुंबले की कोचिंग में टीम इंडिया ने 17 टेस्‍ट मैच खेले, जिसमें 12 में जीत मिली और 4 ड्रॉ रहे और केवल एक मैच में हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा उनके कार्यकाल में ही टीम इंडिया ने टेस्‍ट में नंबर एक रैंकिंग हासिल की. वनडे में न्यूजीलैंड, इंगलैंड से सीरीज जीती, चैंपियंस ट्रॉफी, 2017 के फाइनल तक पहुंचे. टी-20 में वेस्ट इंडीज से 0-1 से हार (2 मैचों की सीरीज), इंग्लैंड को 2-1 से हराया (3 मैचों की सीरीज).
टीम ने कुंबले के कोच रहते हुए अच्छा प्रदर्शन किया. वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी सरजमीं पर 2-0 से श्रृंखला जीती और उसके बाद न्यूजीलैंड : 3-0 : , इंग्लैंड : 4-0 :, बांग्लादेश : 1-0 : और ऑस्ट्रेलिया : 2-1 : को घरेलू श्रृंखला में हराया. टीम ने इस 46 वर्षीय पूर्व कप्तान के कार्यकाल के दौरान आठ वनडे जीते और पांच गंवाये.