पाक जीत पर अलगाववादी नेता मीरवाइज ने कहा, अच्छा खेले, फाइनल के लिए बेस्ट ऑफ लक

नयी दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बुधवार को पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड पर जबरदस्त जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने आठ विकेट से अंग्रेजों को हरा दिया और पहली बार फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच डाला. अब 18 जून को पाकिस्तान आज भारत और बांग्लादेश के बीच जीतने वाली टीम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2017 11:07 AM

नयी दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बुधवार को पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड पर जबरदस्त जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने आठ विकेट से अंग्रेजों को हरा दिया और पहली बार फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच डाला. अब 18 जून को पाकिस्तान आज भारत और बांग्लादेश के बीच जीतने वाली टीम के साथ फाइनल का मुकाबला खेलेगा.

इधर अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारुख ने पाकिस्‍तान की टीम को बधाई दी है. मीरवाइज ने ट्वीट कर पाक टीम को जीत की बधाई दी और लिखा, जैसे ही हमने तरावीह खत्म हुई, पटाखों की आवाज सुनाई दी. पाकिस्तान ने बहुत अच्छा खेला. फाइनल के लिए बेस्‍ट ऑफ लक. इधर पीडीपी ने मीरवाइज का बचाव किया है. पार्टी नेता ने कहा कि खेल को राजनीति के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए.

गौरतलब हो कि चैंपियंस ट्रॉफी के तहत बुधवार को खेले गये पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को आसानी से आठ विकेट से रौंदते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया. जीत के लक्ष्य 212 रन का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 37.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.
तीन बार विश्व कप फाइनल खेल चुका इंग्लैंड पिछले 42 साल में 50 ओवरों के क्रिकेट का कोई खिताब नहीं जीत सका है इसलिए यह मैच उसके लिए काफी महत्वपूर्ण था. दूसरी ओर पहले मैच में भारत से हारने के बाद पाकिस्तान ने अच्छी वापसी की है.