World Cup: कोहली का ‘विराट’ दिल, मैच के दौरान नवीन उल हक को लगाया गले, दर्शकों से कर दी खास अपील

भारत-अफगानिस्तान के बीच बुधवार को खेले गए मैच में रोहित शर्मा की तूफानी पारी के अलावा कई अच्छे नजारे देखने को मिले, जिसने खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया. दरअसल मैच शुरू होते ही स्टेडियम कोहली-कोहली के नारों से गुंज उठा.

By ArbindKumar Mishra | October 12, 2023 10:34 AM

वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023 ) के 9वें मैच को रोहित शर्मा की तूफानी शतकीय पारी और रिकॉर्ड्स के लिए हमेशा याद किया जाएगा. लेकिन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने भी दिल जीत लिया. लोकल ब्वॉय विराट कोहली ने फील्डिंग और बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया. यही नहीं उन्होंने मैदान पर दर्शकों का जमकर मनोरंजन कराया, तो अफगान क्रिकेटर नवीन उल हक को बीच मैदान में गले लगाकर सबका दिल जीत लिया.

बीच मैदान विराट कोहली ने नवीन को लगाया गले

भारत-अफगानिस्तान के बीच बुधवार को खेले गए मैच में रोहित शर्मा की तूफानी पारी के अलावा कई अच्छे नजारे देखने को मिले, जिसने खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया. दरअसल मैच शुरू होते ही स्टेडियम कोहली-कोहली के नारों से गुंज उठा. खासकर जब अफगान क्रिकेटर नवीन उल हक नजर आते. दर्शक नवीन को लगातार ट्रोल कर रहे थे. ऐसा इसलिए क्योंकि आईपीएल 2023 में एक मैच के दौरान विराट कोहली और नवीन उल हक का काफी विवाद बढ़ गया था. उस मामले को लेकर गौतम गंभीर के साथ भी कोहली की बहस हुई थी. उसी मामले को लेकर दर्शक नवीन को ट्रोल कर रहे थे. लेकिन विराट कोहली ने दर्शकों को ऐसा करने से मना किया और बीच मैदान में ही अफगान क्रिकेटर नवीन उल हक को गले लगाकर अपना विराट दिल दिखाया. कोहली का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कोहली को दर्शकों से ट्रोल न करने की अपील करते हुए साफ देखा जा सकता है.

मैच के बाद भी कोहली ने नवीन को लगाया गले

अफगाानिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के बाद जब विराट कोहली ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ रहे थे, तब एक बार फिर नवीन उल हक को उन्होंने गले लगाया और पुराने विवाद को समाप्त कर दिया. दोनों खिलाड़ियों को एक साथ ठहाके लगाते हुए भी देखा गया. जिसका वीडियो और फोटो क्रिकेट प्रेमी लगातार वायरल कर रहे हैं.


Also Read: सबसे तेज शतक, 1000 रन, सिक्सर किंग रोहित शर्मा के तूफान में उड़ गए कई रिकॉर्ड्स, सचिन, कपिल का रिकॉर्ड टूटा

विराट कोहली ने खेली नाबाद अर्धशतकीय पारी

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने नाबाद 55 रनों की पारी खेली. ईशान किशन के आउट होने के बाद विराट कोहली मैदान पर उतरे और 56 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 55 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए नाबाद 68 रनों की साझेदारी की. इस दौरान विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. कोहली अब टी20 और वनडे वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली ने 28 वनडे वर्ल्ड कप मैच में अबतक 1164 और टी20 में 1141 रन बना लिए हैं. जबकि सचिन ने 2278 रन बनाए थे.

Also Read: World Cup: रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, क्रिस गेल छूट गए पीछे

Next Article

Exit mobile version