CWG 2022: भारतीय महिला हॉकी टीम से FIH ने क्यों माफी मांगी, जानें पूरा मामला

पेनल्टी शूटआउट के दौरान अपना पहला प्रयास चूकने वाली ऑस्ट्रेलिया की रोजी मेलोन को एक और मौका दिया गया क्योंकि स्कोरबोर्ड पर आठ सेकंड की उलटी गिनती शुरू नहीं हुई थी. मेलोन दूसरा मौका मिलने पर नहीं चुकी और उन्होंने अपनी टीम को बढ़त दिला दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2022 12:22 PM

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय महिला टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में हार के दौरान घड़ी से जुड़े विवाद पर माफी मांगी और कहा कि वह इस घटना की पूरी समीक्षा करेगा.

क्या है मामला

पेनल्टी शूटआउट के दौरान अपना पहला प्रयास चूकने वाली ऑस्ट्रेलिया की रोजी मेलोन को एक और मौका दिया गया क्योंकि स्कोरबोर्ड पर आठ सेकंड की उलटी गिनती शुरू नहीं हुई थी. मेलोन दूसरा मौका मिलने पर नहीं चुकी और उन्होंने अपनी टीम को बढ़त दिला दी.

Also Read: CWG 2022: कुश्ती में बजरंग पूनिया ने जीता गोल्ड, फाइनल में कनाडा के पहलवान को हरा रचा इतिहास

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया

कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-0 से हराया. भारत की ओर से एक भी गोल नहीं दागा जा सका. दोनों टीमें नियमित समय तक 1-1 से बराबरी पर थी.

Also Read: CWG 2022: जानें कौन हैं साक्षी मलिक जिसने रेसलिंग में भारत को दिलाया गोल्ड, विरासत में मिली कुश्ती

दर्शकों ने भी फैसले पर जताया रोष

दर्शकों ने भी तकनीकी अधिकारियों के फैसले पर रोष जताया था. एफआईएच ने बयान में कहा, बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में ऑस्ट्रेलिया और भारत की महिला टीमों के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच के दौरान शूटआउट गलती से बहुत जल्दी शुरू हो गया था (तब घड़ी संचालित होने के लिए तैयार नहीं थी) जिसके लिए हम माफी मांगते हैं. बयान में आगे कहा गया है, इस तरह की परिस्थिति में दोबारा पेनल्टी शूटआउट लेने की प्रक्रिया है और ऐसा किया भी गया. एफआईएच इस घटना की पूरी जांच करेगा ताकि भविष्य में इस तरह के मसलों से बचा जा सके.

Also Read: CWG 2022: दीपक पूनिया ने पाकिस्तानी पहलवान को दी करारी मात, पहली बार जीता गोल्ड

कांस्य पदक के लिए न्यूजीलैंड से भारत की भिड़ंत

कॉमनवेल्थ गेम्स के महिला हॉकी में कांस्य पदक के लिए न्यूजीलैंड से भारत की भिड़ंत होगी. दोनों टीमें अपने-अपने पुल में नंबर दो पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था. सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को इंग्लैंड की टीम ने 2-0 से हराया था. गोल्ड के लिए 7 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच भिड़ंत होगी.

Next Article

Exit mobile version