Asian Games 2023: एशियाई खेलों में भारत ने जीता गोल्ड, 10 मीटर एयर राइफल में बनाया नया विश्व रिकॉर्ड

एशियाई खेलों में भारत लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहा है. सोमवार को भारत ने 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड पर निशाना साधा. स्वर्ण पदक को आमने नाम करने के साथ ही भारत के खिलाड़ियों ने एक नया विश्व रिकॉर्ड भी बना दिया.

By Vaibhaw Vikram | September 25, 2023 9:05 AM

Asian Games 2023: एशियाई खेलों का आज सातवां दिन है. भारत ने एशियाई खेलों के शुरू होने के ठीक छठवें दिन पांच पदकों पर अपना कब्जा जमाया था और भारत ने इन पदकों के साथ बेहतरीन शुरुआत किया था. सोमवार को भारत ने 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया और भारत को अंक तालिका में बढ़त दिलाते हुए छठवें स्थान पर जगह दिलाई. सोमवार को भारत ने दिन की शुरुआत के साथ ही खिताबो को अपने नाम करना शुरू कर दिया है. सोमवार को पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम ने स्वर्ण पदक पर अपना निशाना साधा. भारतीय शूटिंग टीम में दिव्यांश सिंह पंवार, रुद्रंकेश बालासाहेब पाटिल और ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर शामिल थे, जिन्होंने कुल 1893.7 अंक हासिल किए, जो नया विश्व रिकॉर्ड भी साबित हुआ. इस बीच, पुरुषों की चार रोइंग फाइनल में भारतीय टीम ने 6:10:81 के समय के साथ कांस्य पदक जीता.लेकिन बलराज पंवार पुरुष एकल स्कल्स फाइनल में चौथे स्थान पर रहकर पदक से चूक गए. तैराकी में, श्रीहरि नटराज ने छठे स्थान पर रहने के साथ ही पुरुषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक फाइनल के लिए क्वालीफाई किया.

महिला क्रिकेट टीम पर पर रहेगी नजर

आज सभी की निगाहें भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर होंगी. आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल मुकाबले में श्रीलंकाई टीम से भिड़ेगी. भारतीय टीम स्वर्ण पदक को अपने नाम करने से एक कदम दूर है. पहली बार क्रिकेट को एशियन गेम्स में शामिल किया गया है और भारतीय महिला टीम ने बहुत ही बेहतर प्रदर्शन किया है. आज फाइनल मुकाबले में देखना है कि क्या भारतीय महिला टीम बेहतर प्रदर्शन करते हुए गोल्ड को अपने नाम कर पाती है.यह मुकाबला T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. मैच का सीधा प्रसारण सुबह 11:30 बजे से किया जाएगा. भारत बनाम श्रीलंका मुकाबला पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझोऊ में झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में खेला जाएगा.भारत ने एशियन गेम्स 2023 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था जबकि श्रीलंका की महिला टीम ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया था.

Also Read: Asian Games: भारतीय महिला टीम ने एशियन गेम्स में किया कमाल, स्वर्ण पदक पर किया कब्जा
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता कांस्य

ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत इवेंट में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता. यह भारत का 9वां और दूसरे दिन चौथा मेडल है. फाइनल में रुद्रांश पाटिल चौथे नंबर पर रहे और मेडल जीतने से चूक गए. इस इवेंट में चीन को गोल्ड और साउथ कोरिया को सिल्वर मेडल मिला.

रुद्रांक्ष ने सभी को किया था वादा देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाऊंगा 

रुद्रांक्ष के पिता बालासाहब पाटिल ने अपने बेटे के स्वर्ण पदक जीतने के बाद पीटीआई से कहा, ‘‘मेरा बेटा खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध था. उसे अपनी क्षमताओं पर काफी भरोसा है और हांगझोउ के लिए रवाना होने से पहले रुद्रांक्ष ने कहा था कि वह देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतने को लक्ष्य बनाएगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हांगझोउ के लिए रवाना होने से पहले उसने अपनी निशानेबाजी की मामूली खामियों को दूर किया. पिछले दो महीने में उसने कड़ी मेहनत की.’’

बाकू जाने का रुद्रांक्ष को नहीं दिया गया था मौका 

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने रुद्रांक्ष को आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप के लिए बाकू जाने वाली टीम में शामिल नहीं किया था. महासंघ अन्य निशानेबाजों को भेजकर देश के लिए अधिक पेरिस ओलंपिक कोटा स्थान हासिल करना चाहती थी. पिछले साल काहिरा में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर रुद्रांक्ष पहले ही देश के लिए ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version