Asia Cup 2022: जानें क्यों सूर्यकुमार यादव को माना जा रहा है टीम इंडिया का सबसे बड़ा ट्रम्प कार्ड

एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से यूएई में होने जा रही है. जहां 28 अगस्त को भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ होने वाला है. भारतीय टीम को एशिया कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. वहीं टीम के धूरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टीम का सबसे बड़ा ट्रम्प कार्ड बताया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2022 10:12 AM

एशिया कप (Asia Cup 2022) की शुरुआत 27 अगस्त से यूएई में होने जा रही है. जहां 28 अगस्त को भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ होने वाला है. भारतीय टीम को एशिया कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इस टूर्नामेंट में विराट कोहली की टीम में वापसी हो गई है, जबकि टीम इंडिया का नेतृत्व कप्तान रोहित शर्मा करेंगे. वहीं टीम के धूरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टीम का सबसे बड़ा ट्रम्प कार्ड बताया जा रहा है.

सूर्यकुमार यादव टीम के सबसे बड़े ट्रम्प कार्ड

एशिया कप 2022 में सूर्यकुमार यादव भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. वे इस टूर्नामेंट में विरोधी टीमों के लिए बेहद खतरनाक हो सकते हैं. यादव ने हाल ही में खेले गए कई टी20 मुकाबलों में बड़ी और ताबड़तोड़ पारी खेलकर साबित कर दिया है की वो किसी से कम नहीं हैं. इतना ही नहीं सूर्यकुमार यादव ने इस बेहतरीन प्रदर्शन से टी20 इंटरनेशनल में बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया है. अगर वह एशिया कप में अपनी इस फॉर्म को बरकरार रखते हैं तो जल्द यादव पाकिस्तान के बाबर आजम को रैंकिंग में पछाड़ देंगे.

Also Read: Asia Cup 2022: एशिया कप में 28 अगस्त को पाकिस्तान के साथ भिड़ेगा भारत, ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI

Asia Cup 2022 का शेड्यूल

27 अगस्त : श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान – दुबई.

28 अगस्त : भारत बनाम पाकिस्तान – दुबई.

30 अगस्त : बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – शारजाह.

31 अगस्त: भारत बनाम क्वालीफायर – दुबई.

1 सितंबर : श्रीलंका बनाम बांग्लादेश -दुबई

2 सितंबर : पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर – शारजाह.

सुपर फोर फेज

3 सितंबर : बी 1 बनाम बी 2 – शारजाह.

4 सितंबर : ए 1 बनाम ए 2 – दुबई.

6 सितंबर : ए 1 बनाम बी 1 – दुबई.

7 सितंबर : ए 2 बनाम बी 2 – दुबई.

8 सितंबर : ए1 बनाम बी 2 – दुबई.

9 सितंबर : बी 1 बनाम ए 2 – दुबई.

11 सितंबर : फाइनल – दुबई.

Asia Cup 2022 के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

Next Article

Exit mobile version