विराट कोहली के शतक पर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री का आया बयान, कहा- सिर से हटा बड़ा बोझ

लंबे समय के बाद विराट कोहली ने फिर से शतक जड़ दिया है. उन्होंने अपने करियर का 71वां शतक बनाया. टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने प्रतिक्रिया दी है. शास्त्री ने कहा कि जब कोहली अपने फॉर्म की तलाश में थे तब मैं ड्रेसिंग रूम का हिस्सा था और मैं समझ सकता हूं कि उनके सिर से कितना बड़ा बोझ हटा होगा.

By AmleshNandan Sinha | September 10, 2022 7:38 PM

विराट कोहली ने अपनी खोया फॉर्म वापस पा लिया है, एशिया कप सुपर चार मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ उनका शतक राहत देने वाला है. 1000 से अधिक दिनों के बाद, कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक शतक बनाया. अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों में उनका 122* रन भी किसी भारतीय द्वारा टी20 आई क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है. दो महीने से भी कम समय में टी20 विश्व कप शुरू होने से कोहली के लिए फॉर्म में वापसी करने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था.

700 दिन मैं भी ड्रेसिंग रूम में था : शास्त्री

गुरुवार को विराट कोहली के शतक के बाद भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री से भी प्रतिक्रिया ली गयी. उन्होंने कहा, “आपने 1020 दिनों का उल्लेख किया है, मैं कह सकता हूं कि 700 दिन मैं उस ड्रेसिंग रूम में था जब यह हुआ. यह एक लंबा समय है. जब आपको उसकी तरह आश्चर्यजनक सफलता मिली. जब 70 शतक इस तरह आते हैं, फिर आप एक, दो साल, ढाई साल, ढाई साल के एक पैच से गुजरते हैं, और फिर हर रोज लोग याद दिलाना शुरू करते हैं. इतना लंबा समय हो गया.

Also Read: Asia Cup 2022: रोहित शर्मा ने 71वें इंटरनेशनल शतक के बाद लिया विराट कोहली का इंटरव्यू, देखें VIDEO
रवि शास्त्री ने कही यह बात

शास्त्री ने कहा कि आज मुझे लगता है कि उसके सिर से पांच किलो वजन कम हो गया होगा. उसके सिर से एक भारत उतरा होगा. आप उनकी पारी के आखिरी 40 रन से देख सकते थे. वह विराट कोहली थे. उनके ट्रेड मार्क शॉट, आत्मविश्वास, शिष्टता, गेंदबाजी के लिए पूरी तरह से तिरस्कार वापस आ गया है. इसे आने में काफी समय लगा. गुरुवार की रात कोहली की रही जिन्होंने एक खास पारी से करोड़ों दिलों को खुश किया.

61 गेंद पर कोहली ने बनाये नाबाद 122 रन

61 गेंदों पर उनके नाबाद प्रयास ने उन्हें नवंबर 2019 के बाद से अपना पहला शतक और कुल मिलाकर 71वां शतक पूरा करने में मदद की. उन्होंने रिकी पोंटिंग के अंतरराष्ट्रीय शतकों की बराबरी की. वह अब सर्वकालिक सूची में केवल सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं. यह सबसे छोटे प्रारूप में कोहली का पहला शतक भी था. रोहित शर्मा को टूर्नामेंट के भारत के अंतिम मैच के लिए आराम दिये जाने के साथ, स्टैंड-इन कप्तान के एल राहुल (41 रन पर 62) और कोहली ने शुरुआती विकेट के लिए 76 गेंदों में 119 रनों की मनोरंजक साझेदारी की.

Also Read: Virat Kohli Century: विराट कोहली ने जड़ा अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक, तोड़े कई रिकॉर्ड; PHOTOS

Next Article

Exit mobile version