अतुन दास और मेहुली घोष फिर हुए TOPS में शामिल, तिलोतमा सेन को डेवलपमेंट ग्रुप मिली में जगह

TOPS: ओलंपियन और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता तीरंदाज अतनु दास को घरेलू सर्किट और इस साल अंताल्या में तीरंदाजी विश्व कप में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) में फिर से शामिल किया गया है.

By Agency | May 11, 2023 2:50 PM

Atun and Mehuli in Tops: ओलंपियन और विश्व चैंपिनशिप के रजत पदक विजेता तीरंदाज अतनु दास को घरेलू स्तर और इस साल अंताल्या में तीरंदाजी विश्व कप में प्रभावी प्रदर्शन के बाद दोबारा टारगेट ओलंपिक पोडिम योजना (टॉप्स) में शामिल किया गया है. पुरुष रिकर्व व्यक्तिगत रैंकिंग में 673 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे अतनु ने लगभग डेढ़ साल बाद अंतरराष्ट्रीय आउटडोर प्रतियोगिता में वापसी की. इसके अलावा महिला राइफल निशानेबाज मेहुली घोष और 15 साल की तिलोतमा सेन को भी टॉप्स में शामिल किया गया है.

टॉप्स कोर और डेवलपमेंट लिस्ट में 27 नए खिलाड़ी

मेहुली ने इस साल राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा जीती. तिलोतमा ने सीनियर सर्किट में पदार्पण करते हुए इस साल काहिरा विश्व कप में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता. वह जूनियर विश्व चैंपियनशिप में व्यक्तिगत कांस्य और टीम स्वर्ण पदक भी जीत चुकी हैं. टॉप्स कोर और डेवलपमेंट सूची में 27 नए नाम जोड़े गए हैं जिससे टॉप्स में शामिल कुल खिलाड़ियों की संख्या 270 (101 कोर और 169 डेवलपमेंट) हो गई है.


जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवान

कथित यौन शोषण के आरोप में भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंहकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट कोर खिलाड़ियों की सूची में बरकरार हैं.

Also Read: IPL 2023 Playoff Scenarios: आईपीएल के फाइनल तक पहुंचने का सफर है मुश्किल… जानिए कौन पहुंच पाएगा अंतिम 4 में

Next Article

Exit mobile version