Vrat-Festival Calendar : 2020 के आखिरी तीन दिन में पड़ रहे है ये तीन बड़े व्रत, जानिए 31 दिसंबर से शुरू होगा हिंदू कैलेंडर का दसवां महीना

Vrat-Festival Calendar 2021: 2020 का आखिरी तीन दिन और बचा हुआ है. हिंदू धर्म के लिए ये तीन दिन काफी महत्वपूर्ण है. साल 2020 का आखिरी महीने दिसंबर के आखिरी दिनों में तीन बड़े व्रत है. मार्गशीर्ष महीने के आखिरी दिन पूर्णिमा तिथि व्रत और स्नान दान है. वहीं, इसी दिन भगवान दत्त और अन्नपूर्णा जयंती भी रहेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2020 3:36 PM

Vrat-Festival Calendar 2021: 2020 का आखिरी तीन दिन और बचा हुआ है. हिंदू धर्म के लिए ये तीन दिन काफी महत्वपूर्ण है. साल 2020 का आखिरी महीने दिसंबर के आखिरी दिनों में तीन बड़े व्रत है. मार्गशीर्ष महीने के आखिरी दिन पूर्णिमा तिथि व्रत और स्नान दान है. वहीं, इसी दिन भगवान दत्त और अन्नपूर्णा जयंती भी रहेगी. सप्ताह के शुरुआती 3 दिन मार्गशीर्ष महीना रहेगा. इसके बाद 31 दिसंबर से पौष महीना शुरू हो जाएगा.

इस महीने सूर्य पूजा का महत्व है. क्योंकि सूर्य ही इस महीने के स्वामी हैं. इसलिए महीने के पहले ही दिन से सूर्य पूजा शुरू की जाती है. ज्योतिषीय नजरिये से भी ये हफ्ता बहुत खास रहेगा. इन दिनों सूर्य नक्षत्र बदलकर पूर्वाषाढ़ा में आ जाएगा. वहीं सप्ताह के आखिरी दिन शुक्र राशि बदलकर धनु में आ जाएगा. साथ इस हफ्ते खरीदारी और नए कामों की शुरुआत के लिए 6 दिन शुभ मुहूर्त रहेंगे.

28 दिसंबर 2020 से 3 जनवरी 2021 तक का पंचांग

28 दिसंबर दिन सोमवार – मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष, चतुर्दशी

29 दिसंबर दिन मंगलवार – मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष, व्रत पूर्णिमा, दत्त पूर्णिमा

30 दिसंबर, बुधवार – मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष, पूर्णिमा-प्रतिपदा, स्नानदान की पूर्णिमा

31 दिसंबर, गुरुवार – पौष कृष्णपक्ष, प्रतिपदा

1 जनवरी, शुक्रवार – पौष कृष्णपक्ष, द्वितीया

2 जनवरी, शनिवार – मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष, तृतीया

3 जनवरी, रविवार – मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष, चतुर्थी.

जानिए किस दिन बनेगा कौन सा योग

28 दिसंबर दिन सोमवार – रवियोग, सर्वार्थसिद्धि योग, अमृतसिद्धि योग

29 दिसंबर दिन मंगलवार – रवियोग, सूर्य का पूर्वाषाढ़ नक्षत्र में प्रवेश

30 दिसंबर दिन बुधवार – वाहन खरीदी मुहूर्त 31 दिसंबर, गुरुवार – सर्वार्थसिद्धि योग, अमृतसिद्धि योग

1 जनवरी दिन शुक्रवार – शुक्र पुष्य, वाहन खरीदी मुहूर्त

3 जनवरी दिन रविवार – प्रॉपर्टी खरीदारी मुहूर्त, शुक्र का राशि परिवर्तन

Next Article

Exit mobile version