Vastu Tips: सोते समय इस दिशा की ओर न रखें पैर, धन-स्वास्थ्य पर पड़ सकता है सीधा असर, जानें सही दिशा

Vastu Tips: शास्त्रों में कहा गया है कि रात को सोते समय हमारा शरीर सिर्फ आराम नहीं करता, बल्कि प्रकृति की ऊर्जा के साथ तालमेल बनाता है. इसलिए सोने की दिशा सही होने पर जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जबकि गलत दिशा के कारण तनाव, रुकावटें और परेशानियां बढ़ सकती हैं. आइए जानें वास्तु और धर्म के अनुसार कौन सी दिशा गलत है.

By JayshreeAnand | November 27, 2025 2:16 PM

Vastu Tips: सोना हर व्यक्ति की दैनिक दिनचर्या का महत्वपूर्ण हिस्सा है, लेकिन शास्त्रों और वास्तु के अनुसार सोने की दिशा भी जीवन पर बड़ा प्रभाव डालती है. गलत दिशा में सोने से व्यक्ति के भाग्य, मन और स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. खासकर पैर पूर्व और दक्षिण की तरफ करके सोना बेहद अशुभ बताया गया है.

पूर्व की दिशा देवालय मानी जाती है

पूर्व दिशा से सूर्य देव उदय होते हैं और इसे देवताओं की दिशा कहा गया है. माना जाता है कि पूर्व की तरफ पैर करके सोना सूर्य देव का अनादर माना जाता है. इससे अच्छे कार्यों में बाधा, भाग्य में रुकावट और मानसिक बेचैनी बढ़ सकती है.

दक्षिण दिशा से पड़ता है नकारात्मक असर

वास्तु शास्त्र में दक्षिण दिशा को भारी और यम दिशा बताया गया है. दक्षिण की तरफ पैर करके सोने से घर और व्यक्ति पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ सकता है. इससे आर्थिक समस्या, तनाव और बार-बार परेशानियां बढ़ने की संभावना बताई गई है.

किस दिशा में सोना शुभ माना गया है?

धार्मिक मान्यताओं और वास्तु दोनों के अनुसार सिर दक्षिण या पूर्व दिशा की ओर रखकर सोना शुभ माना गया है. इससे ऊर्जा संतुलित रहती है, स्वास्थ्य बेहतर होता है और मन शांत रहता है. कई विशेषज्ञ भी बताते हैं कि सही दिशा में सोना भाग्य और प्रगति पर सकारात्मक प्रभाव डालता है.

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की दीवार या छत पर उगे पीपल के पौधे माने जाते हैं अशुभ, बन सकते हैं दुर्भाग्य का कारण