Vastu Tips: घर के मुख्य दरवाजे पर इन 6 पौधों और पेड़ों को कभी न लगाएं, वरना बढ़ सकती है नकारात्मक ऊर्जा

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य दरवाजे पर कुछ पौधे और पेड़ लगाने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है. बड़े पेड़, कैक्टस, बॉन्साई, इमली, कपास और मिल्कवीड दरवाजे के पास नहीं रखने चाहिए. ये प्रगति, सुख-शांति और रिश्तों में बाधा डालते हैं, जिससे घर में अशांति और तनाव बढ़ता है.

By Shaurya Punj | August 27, 2025 11:53 AM

Vastu Tips: घर को सजाना सिर्फ सुंदरता बढ़ाने के लिए नहीं होता, बल्कि यह भी ज़रूरी है कि उसमें सकारात्मक ऊर्जा और खुशहाली बनी रहे. भारतीय वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का डिज़ाइन, फर्नीचर, खिड़कियां और खासकर पौधे भी घर की ऊर्जा को प्रभावित करते हैं. मुख्य दरवाजे के पास लगाए गए पौधे आपके परिवार की प्रगति, रिश्तों और सुख-समृद्धि पर सीधा असर डालते हैं. इसलिए दरवाजे के आस-पास पौधे लगाते समय सावधानी ज़रूरी है.

नीचे बताए गए पौधे और पेड़ मुख्य दरवाजे के पास लगाने से बचना चाहिए:

बड़े पेड़

मुख्य दरवाजे के सामने बड़े पेड़ लगाना अशुभ माना जाता है. ये घर में आने वाली सकारात्मक ऊर्जा को रोकते हैं और दिन में छाया डालते हैं, जिसे वास्तु में ठीक नहीं माना जाता. पीपल का पेड़ शुभ होता है, लेकिन दरवाजे के ठीक सामने नहीं होना चाहिए.

कैक्टस
कैक्टस देखने में आकर्षक लगते हैं, लेकिन इनके नुकीले कांटे नकारात्मक ऊर्जा खींचते हैं. ये रिश्तों में तनाव, मानसिक बेचैनी और असंतुलन का कारण बन सकते हैं.

बॉन्साई पौधे

बॉन्साई अपनी सुंदरता के लिए लोकप्रिय हैं, मगर ये अधूरे विकास और रुकावट का प्रतीक माने जाते हैं. घर में इन्हें रखना प्रगति को रोक सकता है.

इमली और कपास

इमली का पेड़ भावनात्मक परेशानियां ला सकता है, जबकि कपास के पौधे खर्च बढ़ाने और अशुभता का कारण बनते हैं.

इस पौधे से निकलने वाला दूध जैसा रस जहरीला होता है. यह तनाव और विवाद को बढ़ावा देता है और बच्चों व पालतू जानवरों के लिए भी खतरनाक है.

फल देने वाले पेड़

मुख्य दरवाजे के पास फलदार पेड़ लगाना न तो वास्तु के अनुसार अच्छा है और न ही व्यावहारिक. इनके गिरने वाले फल, फूल और पत्ते गंदगी व अशांति का माहौल पैदा करते हैं.

जन्मकुंडली, वास्तु और व्रत-त्योहार से संबंधित जानकारी के लिए आप संपर्क कर सकते हैं:
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594 / 9545290847