Vastu Tips New Year 2026: नए साल पर करें ये आसान वास्तु उपाय, पूरे साल बनी रहेगी खुशहाली

Vastu Tips New Year 2026: यदि आप चाहते हैं कि आने वाला नया साल आपके और आपके परिवार के लिए मंगलकारी हो और घर में सुख-शांति पूरे साल बनी रहे, तो आप कुछ विशेष वास्तु उपाय कर सकते हैं. ये वास्तु उपाय घर में सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं और घर को शुद्ध रखते हैं.

By Neha Kumari | December 28, 2025 12:55 PM

Vastu Tips New Year 2026: नया साल हर किसी के लिए बेहद खास महत्व रखता है. कई लोग इसे नई शुरुआत का प्रतीक मानते हैं. कहा जाता है कि साल के पहले दिन किए गए कार्यों का प्रभाव पूरे साल जीवन पर पड़ता है. ऐसे में यदि आप साल के पहले दिन वास्तु से जुड़े कुछ उपाय करते हैं, तो इसका शुभ असर पूरे घर पर सालभर बना रहता है. आइए जानते हैं नए साल के पहले दिन किन-किन उपायों को करना शुभ माना जाता है.

घर में पौधे लगाएं

वास्तु शास्त्र के अनुसार, साल के पहले दिन घर में पौधे लगाना बेहद शुभ होता है. पौधे सकारात्मकता को आकर्षित करते हैं और वातावरण को शुद्ध करते हैं. इस दिन केला, तुलसी, गेंदा और गुड़हल (ओरहुल) के पौधे लगाना शुभ माना जाता है.

टूटे और खराब सामान

यदि आपके घर में कोई टूटी हुई या खराब वस्तु है, तो नए साल से पहले उसे घर से बाहर कर दें. टूटे हुए सामान नकारात्मकता को आकर्षित करते हैं. माना जाता है कि नए साल की शुरुआत हमेशा सकारात्मक ऊर्जा के साथ होनी चाहिए, ताकि पूरे साल इसका शुभ प्रभाव घर पर बना रहे.

 नए साल पर घर के लिए खरीदें ये सामान

नए साल पर घर के लिए कछुआ, बांस का पौधा और मनी प्लांट खरीदना शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इससे घर में सुख-समृद्धि आती है.

 घर की सफाई

नए साल के पहले दिन घर को गंदा नहीं रखना चाहिए. गंदगी घर में दरिद्रता को आकर्षित करती है, जिससे आर्थिक तंगी आने की संभावना रहती है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: रसोई की 4 ये गलतियां बन सकती हैं बड़ी मुसीबत, घर में आ सकती है दरिद्रता

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.